Bilawal Bhutto SCO Meeting: पाकिस्तान के विदेश मंत्री बिलावल भुट्टो-जरदारी (Bilawal Bhutto) 4 से 5 मई के बीच शंघाई सहयोग संगठन परिषद (SCO) की बैठक में भाग लेने के लिए गोवा में हैं. इस पर पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी (Shah Mahmood Qureshi) ने कहा कि बिलावल भुट्टो को SCO की बैठक में भारत से जुड़े गंभीर मुद्दों पर बात उठानी चाहिए. 


महमूद कुरैशी ने भारतीय मीडिया को इंटरव्यू देते हुए कश्मीर मुद्दे पर बात अपनी बात रखी. उन्होंने कहा कि भारत में बीजेपी सरकार के तरफ से 5 अगस्त, 2019 को कश्मीर से आर्टिकल 370 और 35A को हटाने का फैसला गलत था. ये एक तरफा फैसला था. इसको लेकर भारत के भीतर कई कश्मीरी खुश नहीं है.


पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार होना चाहिए- कुरैशी
पिछले एक दशक में पहली बार पाकिस्तान का कोई विदेश मंत्री भारत की यात्रा पर आया है. वहीं इस यात्रा के संबंध में कुरैशी ने कहा कि पाकिस्तान और भारत के बीच व्यापार होना चाहिए. इसे बाकी के महत्वपूर्ण मुद्दों के साथ जोड़कर कहा. इसके अलावा में कुरैशी ने इंटरव्यू के दौरान पाक-भारत संबंधों के कई पहलुओं को छुआ. उन्होंने कहा कि भारत ने कश्मीर से जुड़े फैसले को राष्ट्रपति के आनन-फानन में दिए गए आदेश के तहत  विशेष राज्य के दर्जे को खत्म कर दिया.


भारत ने 70 साल से रह रहे कश्मीरियों के हक को छीन लिया है. कुरैशी ने कहा कि कश्मीर के क्षेत्र में शांति और स्थिरता की जरूरत है. कुरैशी ने कहा कि अनुच्छेद 370 को निरस्त करना एक अंतरराष्ट्रीय स्तर का विवाद था, जिसे भारत ने आंतरिक मामले का नाम देकर खारिज कर दिया.


पुलवामा हमले पर बोले पूर्व विदेश मंत्री
पाकिस्तान के पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी ने पुलवामा हमले को लेकर जहर उगला. उन्होंने कहा कि पुलवामा हमले के लिए भारत खुद जिम्मेदार है. पुलवामा की घटना और बालाकोट एयरस्ट्राइक के बाद हमारे राजनयिक संबंधों कम हो गए. भारत में पुलवामा हमले को लेकर पाकिस्तान को कोसना बहुत लोकप्रिय है.


उन्होंने कहा कि हमारे पाकिस्तान एयर फोर्स ने इंडियन एयरफोर्स के दो प्लेन को भी मार कर गिरा दिया था. शाह महमूद कुरैशी ने विदेश मंत्री को सलाह देने के नजरिए में कहा कि मुझे आशा है कि वो SCO की मीटिंग में मानवाधिकारों के मुद्दे से जुड़ी बातों को उठाने से नहीं कतराएंगे.


ये भी पढ़ें:


SCO Summit 2023: बिलावल भुट्टो के भारत पहुंचते ही शहबाज शरीफ ने दिया बड़ा बयान, जानिए एससीओ बैठक को लेकर क्या कहा