पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक (Rehman Malik) का निधन हो गया है. वो कोरोना (Corona) संक्रमित होने के बाद इस्लामाबाद के अस्पताल में भर्ती थे. वो 70 साल के थे. खलीज टाइम्स की रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के वरिष्ठ नेता और पूर्व मंत्री रहमान मलिक को कोविड-19 की जटिलताओं के चलते अस्पताल में भर्ती कराया गया था. कोरोना से संक्रमण की वजह से उनके फेफड़े गंभीर रूप से प्रभावित हुए थे. स्थानीय मीडिया रिपोर्ट के अनुसार उनके प्रवक्ता रियाज अहमद तुरी (Riaz Ahmad Turi) ने पुष्टि की है कि पीपीपी सीनेटर को इस्लामाबाद में अस्पताल में भर्ती कराया गया था क्योंकि उन्हें कोविड-19 से संबंधित जटिलताओं के चलते काफी परेशानी हो रही थी.
पाकिस्तान के पूर्व गृहमंत्री रहमान मलिक का निधन
पाकिस्तान के वरिष्ठ नेता और पूर्व गृह मंत्री रहमान मलिक (Rehman Malik) के निधन के बाद कई राजनेताओं ने दुख व्यक्त किया है. उनके परिवार में उनकी पत्नी और दो बेटे हैं. इसी महीने 1 फरवरी को पीपीपी सीनेटर सेहर कामरान ने बताया था कि रहमान मलिक की तबीयत बिगड़ गई है जिसकी वजह से उन्हें वेंटिलेटर पर रखा गया है. दिवंगत रहमान मलिक ने कराची यूनिवर्सिटी से डॉक्टरेट की डिग्री प्राप्त की थी. पाकिस्तान के नेता मुमताज अली चांदियो ने कहा, ''सीनेटर रहमान मलिक के आकस्मिक निधन के बारे में सुनकर गहरा दुख हुआ. वाकई बहुत बड़ा नुकसान है. अल्लाह उनकी आत्मा को शांति प्रदान करे. परिवार के प्रति हार्दिक संवेदना''.
2008 से 2013 तक रहे थे पाकिस्तान के गृहमंत्री
रहमान मलिक 26/11 के हमले के समय पाकिस्तान के गृहमंत्री थे. अपने शासन के दौरान पाकिस्तान सरकार की ओर से उन्हें देश के सर्वोच्च नागरिक पुरस्कारों में से एक सितारा-ए-शुजात से भी सम्मानित किया गया था. उन्होंने साल 2008 से 2013 तक पाकिस्तान के गृह मंत्री के रूप में कार्य किया था. बताया जाता है कि वह पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री बेनजीर भुट्टो के सबसे करीबी सहयोगियों में शामिल रहे थे. रहमान मलिक के निधन के बाद पाकिस्तान में शोक की लहर है.
ये भी पढ़ें:
पाकिस्तान पीएम इमरान खान के पीएम मोदी के साथ टीवी डिबेट वाले चैलेंज पर शशि थरूर ने दिया ये जवाब