Pakistan Ex ISI chief General Faiz Hameed: पाकिस्तानी खुफिया एजेंसी ISI के पूर्व प्रमुख लेफ्टिनेंट जनरल (रिटायर्ड) फैज हमीद के खिलाफ पाकिस्तानी सेना ने कोर्ट मार्शल की कार्रवाई शुरू कर दी है. उन पर आधिकारिक गोपनीयता कानून और अन्य गंभीर अपराधों के तहत आरोप तय किए गए हैं. अगर दोषी ठहराए जाते हैं तो उन्हें उम्रकैज या मौत की सजा दी जा सकती है.
लेफ्टिनेंट जनरल फैज हमीद, जो कभी सेना और आतंकियों के साथ मिलकर भारत को नुकसान पहुंचाने के सपने देखते थे. वो अब खुद मुसीबत में फंस गए हैं. पाकिस्तानी सेना ने अपने आधिकारिक बयान में बताया कि 12 अगस्त 2024 को उनके खिलाफ कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया शुरू हुई. आरोपों में राज्य सुरक्षा से खिलवाड़, गोपनीयता कानून का उल्लंघन, सरकारी संसाधनों का गलत इस्तेमाल और राजनीतिक गतिविधियों में शामिल होना लिखा है.
इमरान खान के करीबी, मौजूदा नेतृत्व के निशाने पर
जनरल फैज हमीद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के करीबी माने जाते थे. उनके कार्यकाल में वर्तमान सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर को हटाकर उन्हें ISI प्रमुख बनाया गया था, जिससे असीम मुनीर बेहद नाराज थे. अब मुनीर ने उनके खिलाफ कठोर कार्रवाई की सिफारिश की है. सेना के अनुसार, 9 मई 2023 को हुई घटनाओं को लेकर भी जनरल फैज हमीद के खिलाफ अलग से जांच चल रही है.
कानूनी प्रक्रिया का पालन
पाकिस्तान सेना ने कहा है कि कोर्ट मार्शल की प्रक्रिया में जनरल हमीद को सभी कानूनी अधिकार और सुविधा दी जा रही है. यह मामला केवल सैन्य कानून तक सीमित नहीं है, बल्कि इसमें राष्ट्रीय सुरक्षा के उल्लंघन और राजनीतिक हस्तक्षेप के गंभीर पहलू भी जुड़े हैं.
सजा का रास्ता खुला
मिलिट्री कोर्ट में आरोप तय होने के बाद फैज हमीद के खिलाफ सजा तय करने का रास्ता साफ हो गया है. पाकिस्तानी सेना का रुख सख्त है और सेना अधिनियम की धारा 6 के तहत उन्हें मृत्यु दंड या उम्रकैद की सजा हो सकती है.
ये भी पढ़ें: भारत ने सीरिया से 75 नागरिकों को निकाला, लेबनान के रास्ते होगी घर वापसी, जानिए अपडेट