Pakistan News: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान ने पूर्व सेना प्रमुख जनरल (सेवानिवृत्त) कमर जावेद बाजवा पर उनकी सरकार के खिलाफ दोहरा खेल खेलने का आरोप लगाया है. इमरान खान ने कहा कि उन्होंने 2019 में तत्कालीन सेना प्रमुख के कार्यकाल को बढ़ाकर बड़ी गलती की थी.
इसी साल अप्रैल 2022 में अविश्वास प्रस्ताव के जरिए सत्ता से बाहर कर दिए गये इमरान खान (70) ने कहा, "मैं जनरल बाजवा पर की हर बात पर विश्वास करता था. वह मुझे हर चीज बताएंगे क्योंकि हमारे हित एक ही थे. हम दोनों को देश बचाना था." खान ने यह भी दावा किया कि उन्हें खुफिया ब्यूरो (आईबी) से जानकारी मिली थी कि उनकी सरकार के खिलाफ क्या खेल खेला जा रहा है.
इमरान का दावा है कि उस वक्त के सैन्य प्रतिष्ठान उनकी सरकार को गिराने के लिए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (पीएमएल-एन) के सुप्रीमो नवाज शरीफ के संपर्क में थे और अक्टूबर 2021 में आईएसआई प्रमुख के पद से लेफ्टिनेंट जनरल (सेवानिवृत्त) फैज हमीद को हटाने के बाद उनके खिलाफ साजिश का पर्दाफाश हो गया था.
'जनरल बाजवा खेल, खेल रहे थे'
पाक पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "जनरल बाजवा दोहरा खेल, खेल रहे थे. मुझे बाद में यह पता चला कि पीटीआई सदस्यों तक को अलग संदेश दिए जा रहे थे." पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) के अध्यक्ष खान ने एक स्थानीय टीवी चैनल को दिए साक्षात्कार में ये टिप्पणी करते हुए कहा कि सेना प्रमुख बाजवा पर भरोसा करने के लिए खेद भी जताया.
PM शहबाज शरीफ का इमरान पर निशाना
इमरान खान की ये टिप्पणियां तब आई हैं जब पाकिस्तान मुस्लिम लीग-कैद-ए-आजम (पीएमएल-क्यू) के नेता मुनिश ईलाही ने एक टीवी इंटरव्यू में कहा कि जनरल बाजवा ने उनसे अविश्वास प्रस्ताव पर इमरान खान के लिए वोट करने के लिए कहा था. इस बीच, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने रविवार को खान पर निशाना साधा कि वह सत्ता हासिल करने की कोशिश कर रहे हैं, चाहे इसका नतीजा देश की नींव को कमजोर करना ही क्यों न हो.
ये भी पढ़ें-
ISIS ने काबुल में पाकिस्तानी दूतावास पर हमले की जिम्मेदारी ली, एक सुरक्षाकर्मी हुआ था जख्मी