Imran Khan Pakistan News: पाकिस्‍तान के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के चीफ इमरान खान (Imran Khan) की मुसीबतें बढ़ती जा रही हैं. पाक सरकार ने इमरान और उनकी बीवी बुशरा (Bushra Bibi) समेत कुल 600 लोगों का नाम नो फ्लाय लिस्ट (No Fly List) में डाल दिया है. इसके बाद अब उनके देश से बाहर निकलने के रास्‍ते बंद हो जाएंगे, यानी उन्‍हें विदेश नहीं जाने दिया जाएगा.


इमरान खान की मुसीबत बढ़ाने वाला यह फैसला ऐसे समय में आया है, जब वहां के आर्मी चीफ जनरल आसिम मुनीर ने ये कहा कि फौज के ठिकानों पर हमले करने वालों को न हम भूलेंगे और न उन्हें भूलने देंगे. बता दें कि इमरान खान को बीती 9 मई को अल कादिर ट्रस्ट स्‍कैम केस में गिरफ्तार किया गया था. इसके बाद पूरे पाकिस्‍तान में बवाल मच गया था. जगह-जगह हिंसा और आगजनी हुई है और करीब 15 लोगों की जान गई थी.




इमरान की पार्टी को भी बैन करने की तैयारी
इमरान और उनकी पार्टी के नेताओं पर आरोप हैं कि उन्‍होंने अपने समर्थकों को भड़काया था, जिसके चलते पाकिस्‍तानी सेना की संपत्तियों को भी निशाना बनाया गया. कई जगह सैन्‍य अफसरों के आवास पर हमले किए गए थे. वहां जिन्ना हाउस तक जला दिया गया था. जिसके बाद शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली पाक सरकार ने कहा कि इन हमलों में पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) से जुड़े लोग शामिल थे, लिहाजा वहां पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को बैन करने की तैयारी है.



81 नेताओं पर होगा बड़ा एक्शन, ज्यादातर PTI के
पाकिस्‍तान में इमरान के खिलाफ एंटी टेररिज्म एक्ट समेत करीब 140 मामले दर्ज हैं. 9 मई की हिंसा का मास्टरमाइंड भी पाकिस्‍तानी सेना इमरान को ही मान रही है. इमरान का नाम ‘नो फ्लाय लिस्ट’ में शामिल करने से पहले तक उनके हजारों समर्थकों को गिरफ्तार किया जा चुका है. वहीं, इमरान के खिलाफ भी पुख्ता सबूत जुटाए जा रहे हैं. ‘नो फ्लाय लिस्ट’ के 600 लोगों में 81 नेता बताए जा रहे हैं.


Ban On PTI : इमरान खान की पार्टी PTI पर बैन लगाने की तैयारी, जानें PAK के रक्षा मंत्री ने क्या वजह बताई?