Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का युवाओं से अपील- 'जेल भरो आंदोलन की करो तैयारी'
Imran Khan News: हम तोड़-फोड़ करने के बजाए जेल भरों आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि जेल का डर दिखाकर सरकार हमें खौफजदा करना चाहते है तो वो उनकी भूल है.
![Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का युवाओं से अपील- 'जेल भरो आंदोलन की करो तैयारी' Pakistan Former Pm Imran khan announce jail filling operation Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान का युवाओं से अपील- 'जेल भरो आंदोलन की करो तैयारी'](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/04/074f5c8e7c5db3c0a510a28bd51e60a61675519322263124_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने जेल भरो आंदोलन का ऐलान किया है. उन्होंने कहा कि वक्त आ गया है तैयारी करें. मैं देश के नौजवानों को बोलूंगा की वो देश के सारे जेल को भर दे. इसे अभी की सरकार खुश हो जाएगी और सरकार के सारे शौक पूरे हो जाएंगे.
देश के सारी पार्टी का और सारी जनता का वक्त आ गया है. मेरे सिग्नल देते ही सारे लोग खुद को गिरफ्तार करवा देंगे. सारे लोग एक साथ गिरफ्तारी देंगे. पाकिस्तान को शहबाज शरीफ ने कहा पहुंचा दिया है. देश में कानून व्यवस्था है ही नहीं.
जेल भरों आंदोलन शुरू करेंगे
पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) ने संबोधित करते हुए कहा कि अगर अभी की सरकार ये समझती है कि वो गलत काम करते रहेंगे और हम सहते रहेंगे तो ऐसा नहीं है. हम तोड़-फोड़ करने के बजाए जेल भरों आंदोलन शुरू करेंगे. उन्होंने कहा कि जेल का डर दिखाकर वो हमें खौफजदा करना चाहते है तो वो उसकी भूल है. उन्हें लगता है कि हम पीछे हट जाएंगे और वो जो करना चाहते है करने देंगे तो वो उसकी भूल है. जेल भरो आंदोलन से उन्हें पता चल जाएगा की देश की जनता खड़ी किधर है. हमें पता है कि जेलों में कितनी क्षमता है.
इमरान खान ने बैठक की
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा कि हम चाहें तो चक्का जाम हड़ताल पर जा सकते हैं, हम देशव्यापी हड़ताल का आह्वान कर सकते हैं, जो पूरी तरह से लोकतांत्रिक भी है, लेकिन हम इस तरह के फैसले नहीं लेंगे. इस तरह से देश की अर्थव्यवस्था और तबाह हो जाएगी.
उन्होंने कहा कि पाकिस्तान में इस वक्त जंगल का कानून कायम है और सही कानून के राज से ही शांति संभव है. वहीं तहरीक-ए-इंसाफ खैबर पख्तूनख्वा के नेताओं ने बैठक भी की. इमरान खान ने बैठक की अध्यक्षता की. बैठक में केंद्रीय महासचिव असद उमर, पूर्व मुख्यमंत्री महमूद खान, खैबर पख्तूनख्वा के अध्यक्ष परवेज खट्टक और अध्यक्ष के चीफ ऑफ स्टाफ सीनेटर शिबली फराज भी उपस्थित थे.
ये भी पढ़ें:Tanzania: तंजानिया में ओवरटेक कर रहा ट्रक मिनी बस से टकराया, 17 की मौत, 12 घायल
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)