Pakistan Imran Khan: फिर से बढ़ सकती है इमरान खान की मुश्किलें! सिफर मामले में FIA ने अटक जेल में की पूछताछ
Pakistan: इमरान खान से पूछताछ करने वाली टीम दोपहर करीब 2:15 बजे अटक जेल पहुंची. इसके बाद उन्होंने करीब 1 घंटे तक पूछताछ कर 3:30 बजे लौट गई.
Pakistan Imran Khan Cypher Case: पाकिस्तान की जेल में बंद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से संघीय जांच एजेंसी के आतंकवाद-रोधी अधिकारियों ने शनिवार (26 अगस्त) को अटक जेल में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत गुप्त सूचना लीक मामले में पूछताछ की. मीडिया में प्रकाशित खबरों में यह जानकारी दी गयी है.
70 वर्षीय खान इस महीने की शुरुआत में भ्रष्टाचार के एक मामले में कोर्ट की तरफ से सजा सुनाए जाने के बाद फिलहाल तीन साल की जेल की सजा काट रहे हैं. इसके अलावा उन्हें अगले 5 सालों तक चुनाव लड़ने के लिए अयोग्य ठहरा दिया गया है.
FIA टीम ने अटक जेल में की पूछताछ
अमेरिका स्थित पाकिस्तानी दूतावास से एक गोपनीय राजनयिक जानकारी लीक होने के मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत मामला दर्ज किए जाने के कुछ दिनों बाद पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) के अध्यक्ष से पूछताछ हुई है.
द एक्सप्रेस ट्रिब्यून अखबार की रिपोर्ट के अनुसार, FIA की आतंकवाद-निरोधक शाखा (CTW) ने दस्तावेज लीक करने के मामले में आधिकारिक गोपनीयता अधिनियम के तहत खान से शनिवार को पूछताछ शुरू की. FIA टीम ने अटक जेल में PTI प्रमुख से एक घंटे से अधिक समय तक पूछताछ की.
इमरान खान के करीबी से पूछताछ
इमरान खान से पूछताछ करने वाली टीम दोपहर करीब 2:15 बजे अटक जेल पहुंची. इसके बाद उन्होंने करीब 1 घंटे तक पूछताछ कर 3:30 बजे लौट गई. समा टीवी की रिपोर्ट के अनुसार जांच एजेंसी ने जांच के बाद सिफर के दुरुपयोग और इसके गलत इस्तेमाल में उनकी मिलीभगत का पता चलने के बाद इमरान खान और PTI के उपाध्यक्ष और पूर्व विदेश मंत्री शाह महमूद कुरैशी के खिलाफ मामला दर्ज किया था.
इमरान खान के करीबी सहयोगी कुरैशी को पुलिस ने 19 अगस्त को उनके घर से गिरफ्तार किया था और शनिवार की पूछताछ के दौरान इमरान खान से पूर्व के खुलासों के बारे में पूछताछ की गई थी.