Pakistan Crisis: पाकिस्तान में पूर्व पीएम इमरान खान (Imran Khan) पर जानलेवा हमले के बाद से हालात काफी नाजुक बने हुए हैं. इमरान खान ने हमले के अगले दिन शुक्रवार (4 नवंबर) को प्रेस क्रॉन्फ्रेंस कर बताया कि उस दिन कैसे उन पर जानलेवा हमला किया गया. इमरान ने कहा कि जिस समय वह अपने कंटेनर पर खड़े होकर जनता को संबोधित कर रहे थे, अचानक उन पर साइड से एक शख्स ने गोली से हमला कर दिया. गोली उनके पैर में लगी, जिससे वो नीचे गिर गए. इमरान खान ने बताया कि, जिस समय गोली लगने से वह नीचे कर रहे थे उन्होंने देखा कि दूसरी ओर से भी उन पर फायरिंग (Firing) की गई. उनके सिर के ऊपर से एक के बाद एक कई गोलियां निकल गई. 


इमरान ने कहा कि अगर उनमें से एक भी गोली उन्हें लग जाती तो उनका बचना मुश्किल था. इमरान खान ने बताया कि इस हमलें में उनके पैर में चार गोलियां लगी हैं. उन पर यह हमला साजिश के तहत किया गया है. इमरान ने कहा कि उन्हें पता है कि उन पर ये हमला किसने कराया है. वह पहले मीडिया में उन लोगों का नाम ले चुके हैं, जो इस साजिश में शामिल थे. 


रैली के दौरान हुआ हमला


इमरान खान पर गुरुवार (3 नवंबर) को रैली के दौरान जानलेवा हमला हुआ था, जिसके बाद उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया. उनके पैर में चार गोलियां गलीं थी. इमरान की पार्टी पीटीआई (PTI) के एक वरिष्ठ नेता फवाद चौधरी ने इमरान पर हमले के बाद आरोप लगाया कि ये ‘‘यह हमला खान पर एक सुनियोजित हत्या का प्रयास था और वह बाल-बाल बच गए. हमला किसी नौ एम.एम. की पिस्तौल से नहीं बल्कि एक स्वचालित हथियार से किया गया.’’ पुलिस ने कहा था कि हमले में एक व्यक्ति की मौत हो गई जबकि सात घायल हो गए. हालांकि, ‘डॉन’ अखबार ने शुक्रवार को कहा, एक व्यक्ति की मौत के अलावा 14 लोग घायल हुए हैं.


इमरान खान ने 28 अक्टूबर को लाहौर से चल कर चार नवंबर तक इस्लामाबाद पहुंचने के लक्ष्य से ‘हकीकी आज़ादी’ मार्च शुरू किया था, लेकिन प्रदर्शन के कार्यक्रम में बदलाव के कारण मार्च के अब 11 नवंबर तक इस्लामाबाद पहुंचने की संभावना है. 


तमाम खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर


पाकिस्तान में इमरान खान पर हमले के बाद से माहौल गंभीर बना हुआ है. इस हमले के बाद से ही पाकिस्तान की तमाम खुफिया एजेंसियां अलर्ट पर हैं, किसी भी तरह के हालात से निपटने की तैयारी की जा रही है. इमरान के समर्थन में लोगों की भीड़ उमड़ रही है और पाकिस्तान के कई इलाकों में उग्र प्रदर्शन भी रहे हैं.  इसे देखते हुए पाकिस्तान में सेना को भी अलर्ट मोड पर रखा गया है. पीएम शहबाज शरीफ को इस बात का डर सता रहा है कि देश में गृहयुद्ध जैसे हालात न बनें. 


इसे भी पढ़ेंः- इसुदान गढवी होंगे गुजरात में AAP के सीएम फेस, अरविंद केजरीवाल ने किया एलान