Pakistan Imran Khan Viral Dialogue:  इस वक्त पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री और PTI चीफ इमरान खान जेल में तोशखाना मामले में सजा काट रहे हैं. इसी बीच उनका एक वीडियो सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर काफी वायरल हो रहा है. हालांकि, वायरल वीडियो इमरान खान का AI वर्जन है. इस वीडियो में वो भारतीय सिनेमा के दिवंगत सुपरस्टार राजेश खन्ना के डायलॉग उर्दू में बोल रहे हैं और देश की आवाम से PTI को वोट देने की गुजारिश कर रहे हैं.


वायरल वीडियो में इमरान खान राजेश खन्ना की 1971 में बड़े पर्दे पर रिलीज हुई सुपर हिट मूवी आनंद का बाबूमोशाय वाला डायलॉग बोलते नजर आ रहे हैं. इस डायलॉग से जुड़े वीडियो को बीते  17 दिसंबर को शेयर किया गया था. पाकिस्तानी के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान वीडियो में कहते हैं कि मौत इज्जत तला हाथ में है. इसलिए हमें किसी से डरना नहीं चाहिए. इसके अलावा उन्होंने आवाम से अगले साल 8 फरवरी को होने वाले आम चुनाव में वोट डालने की बात कर रहे हैं.






पूर्व पीएम इमरान खान की अपील
पूर्व पीएम इमरान खान का राजेश खन्ना से जुड़ा उर्दू डायलॉग ऐसे समय में वायरल हो रहा है, जब पाकिस्तान में 8 फरवरी को आम चुनाव होने वाले हैं और उनकी पार्टी को पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को जीत का मजबूत दावेदार माना जा रहा है. सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो को अब तक लाखों लोगों ने पसंद किया है. वैसे भी पाकिस्तान में इमरान खान के जेल जाने के बाद उनके चाहने वालों की तादाद काफी बढ़ी है. लोग उनका काफी समर्थन कर रहे हैं. हाल ही में पाकिस्तानी न्यूज ARY ने एक सर्वे किया था, जिसमें 83 फीसदी लोगों ने PTI पार्टी को आम चुनाव में जीत का दावेदार बताया था.


राजेश खन्ना की फिल्म आनंद
इमरान खान के वायरल वीडियो में राजेश खन्ना के जिस फिल्म का डायलॉग लिया गया है, उस फिल्म का नाम आनंद है. इस फिल्म में राजेश खन्ना कैंसर जैसी गंभीर बीमारी से पीड़ित रहते हैं. इस फिल्म में उनके साथ सदी के महानायक अमिताभ बच्चन भी मौजूद है. फिल्म में राजेश खन्ना की मौत हो जाती है. राजेश खन्ना का ''बाबू मोशाय जिंदगी और मौत ऊपर वाले के हाथ में हैं, जहांपनाह उसे न आप बदल सकते हैं ना मैं'' वाला डायलॉग काफी फेमस हुआ है.


ये भी पढ़ें:China-Philippines Conflict: क्या फिलीपींस छेड़ देगा चीन के खिलाफ युद्ध, अमेरिका से मांग रहा फाइटर जेट, शी जिनपिंग की बढ़ेगी टेंशन