(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Pakistan Imran Khan: इमरान खान को सता रहा हत्या का डर! कोर्ट में कहा- 'मेरे खिलाफ तीसरी बार रची जा रही मर्डर की साजिश'
Pakistan: इमरान खान ने कहा कि उनके जीवन के 70 साल में उनके खिलाफ एक भी मामला नहीं था और ये सभी मामले पिछले साल अप्रैल में उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद दायर किए गए.
Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) ने मंगलवार (2 मई) को लाहौर हाई कोर्ट (LHC) से कहा कि उनकी हत्या करने की तीसरी बार कोशिश की जा रही है. इसके लिए प्लान भी तैयार किए जा रहे हैं.
इमरान खान ने अपने खिलाफ दर्ज सभी राजनीतिक मामलों को खारिज किए जाने का अनुरोध करते हुए दावा किया कि कोर्ट में नियमित पेशी से उनके जीवन को खतरा होगा.
इमरान खान ने दर्ज मामलों को रद्द करने का अनुरोध किया
इमरान खान (Imran khan) ने कोर्ट में एक याचिका दायर कर राजद्रोह, ईशनिंदा, हिंसा और आतंकवाद भड़काने जैसे अलग-अलग आरोपों में देश के अलग-अलग शहरों में उनके खिलाफ दर्ज सभी 121 मामलों को रद्द किए जाने का अनुरोध किया है. याचिका के अनुसार, ये मामले राजनीतिक आधार पर बनाए गए हैं. इमरान खान कड़ी सुरक्षा के बीच कोर्ट के सामने पेश हुए.
उन्होंने मामले की सुनवाई के दौरान कोर्ट से अनुरोध किया कि उन्हें बोलने की अनुमति दी जाए. कोर्ट ने उनका अनुरोध स्वीकार कर लिया. पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) पार्टी के अध्यक्ष खान ने कोर्ट से कहा कि उनकी जान को खतरा है.
मेरी जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी- इमरान खान
लाहौर हाई कोर्ट के एक अधिकारी ने इमरान खान के हवाले से कहा, ‘‘कोर्ट में नियमित रूप से पेश होने से मेरी जिंदगी खतरे में पड़ जाएगी. मैं हत्या के दो प्रयासों में बच गया. एक प्रयास पंजाब के वजीराबाद और दूसरा इस्लामाबाद न्यायिक परिसर में हुआ, जहां ISI ने इमारत की कमान संभाली थी." इमरान खान ने कोर्ट से कहा, ‘‘वे मुझे मारना चाहते हैं और हत्या का तीसरा प्रयास होने वाला है.’’
छह लोगों की पहचान की गई है
इमरान खान ने कहा कि उनके जीवन के 70 साल में उनके खिलाफ एक भी मामला नहीं था और ये सभी मामले पिछले साल अप्रैल में उन्हें प्रधानमंत्री पद से हटाए जाने के बाद दायर किए गए. अधिकारी ने बताया कि जज अली बकर नजफी की अगुवाई वाली कोर्ट की पांच सदस्यीय पीठ ने खान को पांच मई को इन मामलों की पुलिस जांच में शामिल होने का निर्देश दिया.
अधिकारी ने कहा कि कोर्ट ने वीडियो लिंक के माध्यम से पुलिस जांच में शामिल होने के खान के अनुरोध पर विचार नहीं किया. कोर्ट आठ मई को सुनवाई फिर से शुरू करेगी.’ इससे पहले, इमरान खान ने दावा किया था कि उन्होंने एक वीडियो में देश में कुल छह लोगों की पहचान की है जो उनकी हत्या करना चाहते हैं.