Pakistan Imran Khan: इमरान खान को अटक जेल में दिया जा रहा जहर! PTI ने लगाए गंभीर आरोप, जानें पूरी खबर
Pakistan: पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की कोर कमेटी ने इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में ट्रांसफर करने का फैसला लेने में देरी करने के संबंध में दुख जाहिर किया है.
Pakistan Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान तोशखाना मामले में अटक जेल में अपनी सजा भुगत रहे है. उन्हें अटक जेल के C कैटेगरी में रखा गया है. इसी कैटेगरी में आम कैदियों को भी रखा जाता है. इसी बीच पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की कोर कमेटी ने पार्टी अध्यक्ष इमरान खान की जमानत याचिका पर सुनवाई में देरी को लेकर रविवार (13 अगस्त) को कड़ी आपत्ति जताई है.
पाकिस्तानी अखबार द ट्रिब्यून के मुताबिक PTI ने दावा किया गया है कि पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान को जेल में रहने के दौरान स्लॉ पॉइजन देकर एक भयावह रणनीति का शिकार बनाया जा सकता है. पार्टी ने आरोप लगाया कि इमरान खान को घर से खाने और पानी ऑर्डर करने के अधिकार से रोका जा रहा है, जिससे उनकी भलाई और सुरक्षा को लेकर चिंताएं बढ़ गई हैं.
अटक जेल में उपलब्ध सुविधाएं अपर्याप्त
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) कोर कमेटी ने इमरान खान को अटक जेल से रावलपिंडी की अदियाला जेल में ट्रांसफर करने के संबंध में फैसला की देरी पर अपना दुख जाहिर किया है. PTI ने तर्क दिया कि अटक जेल में उपलब्ध सुविधाएं अपर्याप्त हैं, खासकर पूर्व प्रधानमंत्री के रूप में इमरान खान की स्थिति को देखते हुए. पार्टी ने अटक जेल में उनके कारावास को नियमों का उल्लंघन माना है.
समिति ने इमरान खान के खिलाफ एक विवादास्पद न्यायाधीश के हालिया फैसले की निंदा की और हाई कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश के पक्षपातपूर्ण आचरण की आलोचना की. उन्होंने कहा कि ऐसा व्यवहार न्याय के सिद्धांतों को नष्ट कर रहा है.
सुप्रीम कोर्ट से किया आग्रह
पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की कोर कमेटी ने न्याय को कुछ ऐतिहासिक संदर्भों पर छोड़ने के बजाय निचली अदालतों में व्यापक न्यायिक सुधारों की आवश्यकता पर जोर देने की सलाह दी. समिति ने सुप्रीम कोर्ट से न्याय प्रणाली की अखंडता की रक्षा करते हुए लोअर कोर्ट के कामकाज में सुधार के लिए सक्रिय कदम उठाने का आग्रह किया.
ये भी पढ़ें: