इमरान खान के करीबियों ने बेच डाली क्राउन प्रिंस की तोहफे में दी गई महंगी घड़ी- दुबई के बिजनेसमैन ने किया दावा
Imran Khan Luxury Gifts: आरोप है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान को विदेशों से जो भी महंगे तोहफे मिले उन्हें इमरान और उनकी पत्नी ने निजी तौर पर इस्तेमाल किया.
Imran Khan Luxury Gifts: पाकिस्तान की राजनीति में लगातार हलचल जारी है और पूर्व पीएम इमरान खान लगातार चुनाव कराने की मांग कर रहे हैं. इसी बीच दुबई एक बिजनेसमैन ने इमरान खान के करीबी को लेकर एक बड़ा दावा किया है. जिसमें कहा गया है कि इमरान खान के करीबियों ने उस घड़ी को बेच दिया जो इमरान को सऊदी के क्राउन प्रिंस ने गिफ्ट में दी थी. इस घड़ी की कीमत करोड़ों में थी. बता दें कि इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान में चुनाव आयोग ने इसी मामले को लेकर फैसला सुनाया था. जिसमें उन्हें अगले पांच साल तक के लिए चुनाव लड़ने से अयोग्य करार दिया गया. उन पर आरोप हैं कि विदेशों से मिले कई महंगे तोहफे उन्होंने बेच दिए.
इतने करोड़ में हुआ घड़ी का सौदा
अब दुबई के एक बिजनेसमैन उमर फारूक जहूर ने दावा किया है कि इमरान खान की पत्नी के एक साथी के जरिए गिफ्ट में मिली घड़ी को बेचा गया. बिजनेसमैन ने बताया कि इस शख्स ने उससे संपर्क किया और बताया कि उसके पास ऐसी घड़ियां हैं जो काफी ज्यादा रेयर और महंगी हैं. वो प्रिंस क्राउन की गिफ्ट की गई घड़ी को पहले 4 से 5 मिलियन डॉलर में बेचना चाहते थे, लेकिन बाद में सौदा 2 मिलियन डॉलर (करीब 16 करोड़) का हुआ. इसकी पूरी पेमेंट कैश में हुई. ये दावा किया गया है कि इस पूरे सौदे में इमरान खान की पत्नी बुशरा बीबी शामिल थीं.
क्या है पूरा मामला?
दरअसल इमरान खान के खिलाफ पाकिस्तान में कई तरह के केस चल रहे हैं, जिसमें विदेशी तोहफों की बिक्री का मामला भी शामिल है. इसे लेकर उन पर गिरफ्तारी की भी तलवार लटक रही है. आरोप है कि पाकिस्तान के प्रधानमंत्री के तौर पर इमरान खान को विदेशों से जो भी महंगे तोहफे मिले उन्हें तोशाखाना में जमा नहीं कराया गया. इन तमाम तोहफों को इमरान और उनकी पत्नी ने निजी तौर पर इस्तेमाल किया. तोशाखाना पाकिस्तान सरकार का एक विभाग है, जहां विदेशों से मिले बेशकीमती तोहफों को रखा जाता है.
इमरान खान को क्या मिले थे तोहफे
इमरान खान को अलग-अलग देशों से कई महंगे तोहफे मिले थे. जिनमें करीब 7 रोलेक्स की घड़ियां, अन्य महंगी घड़ियां, आई-फोन, सोने और हीरे के गहने, महंगे पेन, सोने के कफ लिंक, अंगूठियां, लाखों रुपये के डिनर सेट और इत्र सहित कई उपहार शामिल थे. इनमें सबसे महंगी वही घड़ी है, जिसे लेकर अब दुबई के बिजनेसमैन ने बड़ा खुलासा किया है. ये घड़ी इमरान खान को सऊदी क्राउन प्रिंस मोहम्मद बिन सलमान अल सऊद ने 18 सितंबर 2018 को दी थी. इमरान खान ने इस घड़ी को लेने के लिए पाकिस्तानी तोशाखान में केवल 1 करोड़ 70 लाख रुपये जमा किए थे. यह किसी पाकिस्तानी नेता को दिया गया अब तक का सबसे महंगा विदेशी तोहफा था.
ये भी पढ़ें - G20 Summit: रूस-यूक्रेन युद्ध से लेकर भारत की मेजबानी तक... बाली में हुए G20 सम्मेलन की 5 बड़ी बातें