पाकिस्तान के पूर्व PM नवाज शरीफ की लग गई नौकरी, जानिए करना होगा क्या काम
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को मिली नई जिम्मेदारी के तहत वह लाहौर के पुराने शहर की विरासत बहाली का काम देखेंगे.

Pakistan Former PM Nawaz Sharif New Job: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ को पंजाब प्रांत में अपनी बेटी मरियम नवाज की सरकार में एक नई सरकारी नौकरी मिल गई है. नवाज शरीफ को लाहौर अथॉरिटी फॉर हेरिटेज रिवाइवल (LAHR) का संरक्षक-इन-चीफ नियुक्त किया गया है, जहाँ वह लाहौर की पुरानी इमारतों के जीर्णोद्धार का कार्य देखेंगे.
नवाज शरीफ अब लाहौर की औपनिवेशिक काल की कई महत्वपूर्ण इमारतों के जीर्णोद्धार की प्रक्रिया को नेतृत्व देंगे. सरकार ने 100 से अधिक इमारतों को ऐतिहासिक विरासत स्थल के रूप में वर्गीकृत किया है. नवाज शरीफ ने लाहौर की खोई हुई विरासत को बहाल करने के लिए एक व्यापक योजना की मांग की है. उन्होंने कहा, "पुराना लाहौर अविश्वसनीय रूप से खूबसूरत है और इसे इसके मूल स्वरूप में बहाल किया जाना चाहिए. हमारी खोई हुई विरासत को संरक्षित करना एक राष्ट्रीय कर्तव्य है."
इमरान खान की पार्टी का तंज
इस नियुक्ति पर इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) ने तंज कसा है. पीटीआई के वरिष्ठ नेता शौकत बसरा ने कहा, "नवाज शरीफ को अब लाहौर की पुरानी इमारतों का जिम्मा दिया गया है, यह काम उनके सेवानिवृत्त जीवन के लिए बेहतर है." उन्होंने व्यंग्यात्मक लहजे में कहा, "अब नवाज शरीफ लाहौर के चारदीवारी वाले शहर की पुरानी इमारतों की निगरानी करते नजर आएंगे."
नवाज शरीफ की राजनीति में वापसी
2023 में लंदन से लौटने के बाद, नवाज शरीफ चौथी बार प्रधानमंत्री बनने की उम्मीद कर रहे थे, लेकिन सैन्य प्रतिष्ठान ने उनके छोटे भाई शहबाज शरीफ को प्रधानमंत्री पद के लिए चुना. इससे नवाज को राजनीतिक रूप से एक सेवानिवृत्त जीवन जीने के लिए मजबूर होना पड़ा.
लाहौर का पुराना वैभव
नवाज शरीफ की इस नई जिम्मेदारी के तहत, वह लाहौर के पुराने शहर की विरासत बहाली का काम देखेंगे. यह पहल लाहौर की पुरानी विरासत और उसकी खूबसूरती को बनाए रखने के लिए महत्वपूर्ण मानी जा रही है. सरकार की इस योजना में लाहौर की प्राचीन इमारतों को उनके मूल स्वरूप में बहाल करने पर ध्यान दिया जा रहा है.
ये भी पढ़ें: इस गैर मुस्लिम देश में तीन गुना बढ़ेगी मुस्लिम आबादी, कितनी होगी हिंदुओं की जनसंख्या, जानिए
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

