Pakistan News: अमेरिकी राष्ट्रपति जो बाइडेन ने पाकिस्तान (Pakistan) के न्यूक्लियर प्रोग्राम की संदिग्ध स्थिति पर सवाल उठाए. इसके बाद पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ अपने देश के बचाव में आए. नवाज शरीफ ने ट्वीट किया, "पाकिस्तान एक जिम्मेदार परमाणु राष्ट्र है जो अंतरराष्ट्रीय कानून और नियमों का सम्मान करते हुए अपने राष्ट्रीय हितों की रक्षा करने में पूरी तरह सक्षम है. हमारा न्यूक्लियर प्रोग्राम किसी भी तरह से किसी भी देश के लिए खतरा नहीं, बल्कि सभी आजाद देशों की तरह है."


रक्षा करने का रखता है अधिकार


नवाज शरीफ ने कहा, "पाकिस्तान अपनी जवाबदेही, प्रभुता और क्षेत्रीय अखंडता की रक्षा करने का अधिकार सुरक्षित रखता है." इससे पहले, बाइडेन ने पाकिस्तान को "दुनिया के सबसे खतरनाक देशों में से एक" बताया था. बाइडेन ने कहा कि पाकिस्तान के पास बिना किसी तालमेल के न्यूक्लियर वेपन हैं.


पाकिस्तान दुनिया का सबसे खतरनाक देश


अमेरिकी राष्ट्रपति ने लॉस एंजिल्स (कैलिफोर्निया) में डेमोक्रेटिक पार्टी के एक कार्यक्रम में पाकिस्तान पर कमेंट किए. उस समय बाइडेन चीन और रूस के संबंध में अमेरिकी विदेश नीति के बारे में बात कर रहे थे. 


पाक-यूएस के संबंधों में पड़ सकता है असर


जो बाइडेन ने कहा कि बिना किसी तालमेल के परमाणु हथियार सही नही हैं. बाइडेन के इस कमेंट को अमेरिका के साथ संबंधों में सुधार के नजरिए से शहबाज शरीफ के लिए एक झटके के रूप में देखा जा सकता है. ये कमेंट अमेरिका की राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति जारी होने के दो दिन बाद आई हैं.


पाकिस्तान का दस्तावेज में जिक्र नहीं


48 पन्नों के राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति दस्तावेज में पाकिस्तान का जिक्र नहीं है. बुधवार को, बाइडेन प्रशासन ने कांग्रेस-कंपल्सरी प्रमुख नीति दस्तावेज जारी किया, जिसमें चीन और रूस दोनों को अमेरिका के लिए खतरे को हाईलाइट किया गया था. राष्ट्रीय सुरक्षा रणनीति में कहा गया है कि चीन और रूस एक-दूसरे के साथ तेजी से जुड़ रहे हैं लेकिन उनके सामने जो चुनौतियां हैं, वे अलग हैं.


ये भी पढ़ें: Breaking News: अमेरिकी राष्ट्रपति Joe Biden पाकिस्तान पर बुरी तरह भड़के