'मेरे दिल में बदले की कोई तमन्ना नहीं', पाकिस्तान वापस लौटे नवाज शरीफ ने अपनी पहली रैली में और क्या कहा?
अपनी आपबीती याद करते हुए नवाज शरीफ ने कहा कि उन्होंने सभी दुख-दर्द को किनारे रख दिया है और अब किसी से बदला नहीं लेने तमन्ना नहीं है.
पाकिस्तान पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ शनिवार (21 अक्टूबर) को लंदन में चार साल का निर्वासन खत्म कर वापस अपने मुल्क आ गए. वापस आने के बाद उन्होंने लाहौर में एक रैली को संबोधित किया. यहां उन्होंने किसी से बदला न लेने का ऐलान किया. नवाज शरीफ ने अपनी आपबीती याद करते हुए कहा कि उन्होंने सभी दुख-दर्द को किनारे रख दिया है और अब किसी से बदला नहीं लेने तमन्ना नहीं है.
उन्होंने कहा, "मैं चाहता हूं कि लोगों को रोजगार मिले और वे सम्मानित नागरिक बनें और मैं दुआ करता हूं कि मेरे दिल में कभी बदले की भावना न आए."
'आपके साथ मेरे रिश्ते हमेशा बने रहे'
लोगों को संबोधित करते हुए पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) सुप्रीमो ने कहा कि इतने सालों के बाद मैं आपसे मिल रहा हूं. हम इतने सालों बाद मिल रहे हैं, लेकिन आपके साथ मेरे रिश्ते हमेशा बने रहे यह कभी नहीं बदले. न तो मैंने और न ही आपने कभी मुझे धोखा दिया.
महंगाई पर ब्रेक लगाया- नवाज शरीफ
अपने पिछले कार्यकाल को याद करते हुए पूर्व प्रधानमंत्री ने कहा, "मैंने देश में बिजली कटौती खत्म की और महंगाई पर ब्रेक लगाया. अब हमें यह तय करना होगा कि हम अपना खोया हुआ रुतबा कैसे हासिल करेंगे इसका एकमात्र समाधान यह है कि हम मिलकर काम करें और संविधान को लागू करें."
'पड़ोसियों से रिश्ते बनाने होंगे'
उन्होंने, "हमें अपने पैरों पर खड़ा होना होगा. हमें दुनिया और पड़ोसियों के साथ रिश्ते बनाने होंगे. हम पड़ोसियों से नहीं लड़ सकते और दुनिया के साथ अच्छे रिश्ते बनाकर आगे बढ़ सकते हैं." शरीफ ने कहा, "मैंने हमेशा आपकी सेवा की. मैंने लोगों की समस्याएं सुलझाईं. मुझे देश से निकाल दिया गया. मेरे, शहबाज और मरियम के खिलाफ फर्जी मामले बनाए गए."
'भारत के न्यूक्लियर टेस्ट का जवाब दिया'
इस दौरान उन्होंने दावा किया कि 1998 में परमाणु टेस्ट रोकने के लिए उन्हें 5 अरब डॉलर की पेशकश की गई थी, लेकिन मैंने उसे अस्वीकार कर दिया, क्योंकि यह पाकिस्तान के खिलाफ था. हमने विस्फोट किए और भारत के न्यूक्लियर टेस्ट का जवाब दिया.
यह भी पढ़ें- कनाडा के राजनयिकों को वापस भेजने पर ब्रिटेन ने जताई असहमति, कहा- 'भारत से उम्मीद है कि वो...'