Pakistan Shahbaz Sharif: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री और पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज (PML-N) के अध्यक्ष शहबाज शरीफ (Shehbaz Sharif) की गाड़ी पर गुस्साए लोगों के एक समूह ने हमला कर दिया और उन्हें अपशब्द कहे. यह घटना पंजाब प्रांत की राजधानी लाहौर में हुई है, जिसे कभी उनकी पार्टी का गढ़ माना जाता था.


एक्सप्रेस न्यूज़ ने गुरुवार (5 अक्टूबर) को खबर दी कि बुधवार देर रात लाहौर में लोगों ने पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज़ की गाड़ी पर हमला कर दिया, खिड़की के शीशे को तोड़ दिया और उनके साथ दुर्व्यवहार किया.' इसमें कहा गया कि शहबाज आगामी चुनावों के सिलसिले में अपने निर्वाचन क्षेत्र के लोगों से जुड़ने के मकसद से शहर का दौरा कर रहे थे, तभी भीड़ ने उनकी गाड़ी को रोक लिया और हमला कर दिया.


घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल
पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ से जुड़ा घटना का वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो गया. इसके बाद गुरुवार को शहबाज़ ने कहा कि उन्होंने उनकी गाड़ी रोकने वाले लोगों के प्रतिनिधियों से मुलाकात की और उनकी परेशानियों को सुना. उन्होंने सोशल मीडिया मंच एक्स (पूर्व में ट्विटर) पर लिखा, 'कल मेरे निर्वाचन क्षेत्र के कुछ लोगों ने मेरी कार रोकी और अपनी समस्याएं बताईं. आज, मैंने उनके प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया, उनके क्षेत्र की समस्या सुनी और इसे हल करने का आश्वासन दिया.” पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने पिछले महीने घोषणा की थी कि आम चुनाव जनवरी 2024 के आखिरी हफ्ते में होंगे.






पहले भी इस तरह की घटना का शिकार हो चुके हैं पूर्व पीएम 
ये पहला मौका नहीं है जब पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री का पब्लिक प्लेस से जुड़ा विवाद न जुड़ा हो. इससे पहले पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ के ड्राइवर को लंदन के हाइड पार्क में एक महिला के चेहरे पर थूकते हुए दिखाया गया. सोशल मीडिया पर वायरल हो रहे वीडियो में एक महिला 73 वर्षीय राजनेता के वाहन के पास आती दिख रही है, जो वाहन की अगली सीट पर यात्रा कर रही थी.


घटना को अपने मोबाइल फोन पर रिकॉर्ड कर रही महिला ने नवाज शरीफ से पूछा कि क्या वह भ्रष्ट हैं. जब ड्राइवर ने कार की खिड़की खोली तो उसने कहा, ''मैंने सुना है कि आप बहुत भ्रष्ट पाकिस्तानी राजनेता हैं. टिप्पणी से क्रोधित होकर, ड्राइवर ने उसके चेहरे पर थूक दिया, खिड़की चढ़ा दी और गाड़ी चला दी.


ये भी पढ़ें:Morocco Sultan: वो सुल्तान, जिसने हर दिन 32 साल तक बनाया संबंध, 1000 बच्चे पैदा करने का रिकॉर्ड, देखें तस्वीरें