Pervez Musharraf Death: जब परवेज मुशर्रफ के तानाशाह बनते ही नवाज शरीफ को परिवार समेत छोड़ना पड़ा था पाकिस्तान
Pervez Musharraf Death News: परवेज मुशर्रफ ने साल 1999 से लेकर साल 2008 तक पाकिस्तान (Pakistan) पर राज किया था. उन्होंने नवाज शरीफ (Nawaz Sharif) को देश छोड़ने के लिए मजबूर कर दिया था.
![Pervez Musharraf Death: जब परवेज मुशर्रफ के तानाशाह बनते ही नवाज शरीफ को परिवार समेत छोड़ना पड़ा था पाकिस्तान Pakistan Former President Pervez Musharraf Death Nawaz Sharif Had To Leave Pakistan After Musharraf Became Dictator Pervez Musharraf Death: जब परवेज मुशर्रफ के तानाशाह बनते ही नवाज शरीफ को परिवार समेत छोड़ना पड़ा था पाकिस्तान](https://feeds.abplive.com/onecms/images/uploaded-images/2023/02/05/eaf6bc516317920b32a02602e1d246b91675580540816282_original.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=1200&height=675)
Pervez Musharraf Passed Away: पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ (Pervez Musharraf) का रविवार (5 फरवरी) को निधन हो गया. मुशर्रफ का इलाज संयुक्त अरब अमीरात (UAE) के एक अस्पताल में चल रहा था. सैन्य तानाशाह और पूर्व राष्ट्रपति अमाइलॉइडोसिस नाम की बीमारी से पीड़ित थे. पिछले साल जून में उन्हें अस्पताल में भर्ती कराया गया था.
बताया जा रहा है कि धीरे-धीरे उनके सभी अंगों ने काम करना बंद कर दिया और फिर उनकी मौत हो गई. पाकिस्तान (Pakistan) के दिवंगत पूर्व राष्ट्रपति जनरल परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह और हत्या समेत कई मुकदमे चले थे. मुशर्रफ ने साल 1999 से लेकर साल 2008 तक पाकिस्तान पर शासन किया था.
नवाज शरीफ का किया था तख्तापलट
साल 1998 में पाकिस्तान के तत्कालीन प्रधानमंत्री नवाज शरीफ (Nawaz Sharif ) ने परवेज मुशर्रफ पर भरोसा किया था और उन्हें पाकिस्तानी आर्मी के प्रमुख की बड़ी जिम्मेदारी सौंपी थी. बाद में जल्द ही परवेज मुशर्रफ की नीयत खराब हो गई. करीब एक साल बाद ही 1999 में मुशर्रफ ने नवाज शरीफ का तख्तापलट कर दिया था.
नवाज शरीफ को छोड़ना पड़ा था पाकिस्तान
परवेज मुशर्रफ पाकिस्तान में तख्तापलट कर तानाशाह बन गए थे. 20 जून 2001 को वो पाकिस्तान के राष्ट्रपति बने. आर्मी चीफ से राष्ट्रपति बनने के बाद अब वो अपने हिसाब से देश को चला रहे थे. विरोधियों को कुचलने की पूरी कोशिश कर रहे थे. मुशर्रफ के सत्ता की कुर्सी पर बैठते ही नवाज शरीफ को अपने परिवार समेत पाकिस्तान छोड़ना पड़ा था.
फांसी से पहले विदेश भाग गए थे मुशर्रफ
पाकिस्तान के पूर्व राष्ट्रपति परवेज मुशर्रफ पर देशद्रोह के जुर्म में मुकदमा दर्ज किया गया था. 3 नवंबर 2007 को पाकिस्तान में इमरजेंसी लगाने और दिसंबर 2007 के मध्य तक संविधान को निलंबित रखने के जुर्म में उनके खिलाफ दिसंबर 2013 में देशद्रोह का केस दर्ज किया गया था. मुशर्रफ को मार्च 2014 में दोषी ठहराया गया था. उन्हें फांसी की सजा सुनाई गई थी, लेकिन वो उससे पहले ही इलाज के नाम पर विदेश भागने में सफल रहे थे. जानकारी के मुताबिक मुशर्रफ मार्च 2016 से दुबई में रह रहे थे.
ये भी पढ़ें:
![IOI](https://cdn.abplive.com/images/IOA-countdown.png)
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
![ABP Premium](https://cdn.abplive.com/imagebank/metaverse-mid.png)
![शिवाजी सरकार](https://feeds.abplive.com/onecms/images/author/5635d32963c9cc7c53a3f715fa284487.jpg?impolicy=abp_cdn&imwidth=70)