Pakistan: इमरान खान के घर वॉरंट लेकर पहुंची पुलिस, फवाद चौधरी बोले- अराजकता फैलेगी, IG ने कहा- गिरफ्तार तो करेंगे| 10 बड़ी बातें
Pakistan News: इमरान खान की सरकार में मंत्री रहे शेख राशिद ने कहा, "शहबाज सरकार ने पाकिस्तान को मौत का कुआं बना दिया है. आज श्रीलंका और पाकिस्तान एक ही हालत में आ गए हैं."
Police Action On Imran Khan: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुसीबतें कम होने का नाम नहीं ले रही हैं. तोशाखाना मामले में उन पर गिरफ्तारी की तलवार लटक रही है. जानकारी के मुताबिक, पीटीआई अध्यक्ष को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस उनके घर पहुंची है. इमरान खान अपने घर पर नहीं मिले. घर के बाहर उनके समर्थकों का जमावड़ा बढ़ता जा रहा है.
अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने 28 फरवरी को इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री को गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था. 28 फरवरी को उन्हें चार अलग-अलग मामलों में पेश होना था. वे बाकी जगह तो सुनवाई के लिए पहुंच गए, लेकिन तोशाखाना मामले के दौरान सुनवाई में शामिल नहीं हुए थे. इसी मामले में अभी उनको गिरफ्तार किया जा सकता है.
इस बीच इमरान खान ने प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ पर जोरदार हमला किया है. उन्होंने एक ट्वीट में लिखा, "किसी देश का भविष्य क्या हो सकता है जब उस पर शासकों के रूप में बदमाशों को थोपा जाता है? शहबाज शरीफ को NAB की ओर से 8 अरब रुपये के मनी लॉन्ड्रिंग और FIA की ओर से 16 अरब रुपये के अन्य भ्रष्टाचार के लिए दोषी ठहराया जाने वाला था. जब उन पर ट्रायल चल रहा था तो जनरल बाजवा की ओर से NAB की सुनवाई को टालकर बचाया गया.
अबतक 10 बड़े अपडेट्स
- जानकारी के मुताबिक, इमरान खान को गिरफ्तार करने के लिए इस्लामाबाद पुलिस लाहौर में है. पुलिस वॉरंट लेकर पीटीआई प्रमुख के घर पहुंची है.
- इमरान खान के घर के बाहर समर्थकों की जबरदस्त भीड़ है. इमरान के घर की तरफ चार रास्ते जाते हैं. सभी पर लोग जमा होकर सरकार विरोधी नारेबाजी कर रहे हैं और पुलिस का विरोध कर रहे हैं. पीटीआई समर्थकों का कहना है कि वे किसी भी कीमत पर इमरान खान की गिरफ्तारी होने नहीं देंगे.
- पीटीआई के वरिष्ठ उपाध्यक्ष फवाद चौधरी ने इमरान की गिरफ्तारी को लेकर सरकार को गृहयुद्ध की धमकी दी है. उन्होंने कहा, "अगर शहबाज शरीफ की सरकार इमरान खान के खिलाफ कोई कदम उठाती है तो देश में स्थिति और खराब हो जाएगी."
- वहीं पुलिस IG ने कहा है कि बिना गिरफ्तार किए नहीं लौटेंगे. पुलिस का कहना है कि सरकारी काम में बाधा डालने वालों से सख्ती से निपटा जाएगा. पुलिस टीम का नेतृत्व पुलिस अधीक्षक स्तर के अधिकारी कर रहे हैं.
- इमरान समर्थकों की भारी भीड़ को देखते हुए जमां पार्क की ओर जाने वाली सभी सड़कों को बंद कर दिया गया है और इमरान खान के घर के बाहर बैरियर लगा दिए गए हैं.
- बता दें कि कोर्ट ने इमरान खान को सरकारी खजाने (तोशाखाना) के करोड़ों रुपये के उपहार सस्ते में बेचने का आरोपी माना है, जिसके बाद उनके खिलाफ गैर जमानती वॉरंट जारी किया गया था.
- इमरान खान साल 2018 में पाकिस्तान के प्रधानमंत्री बने थे. उन्हें अरब देशों की यात्राओं के दौरान वहां के शासकों से महंगे गिफ्ट मिले थे. नियमों के अनुसार किसी दूसरे देश के प्रमुखों या गणमान्य लोगों से मिले हुए उपहारों को तोशाखाना में रखा जाना जरूरी है.
- अतिरिक्त सत्र न्यायाधीश जफर इकबाल ने 28 फरवरी को इस्लामाबाद में पूर्व प्रधानमंत्री को गैर-जमानती गिरफ्तारी वॉरंट जारी किया था.
- वहीं इस पूरे मामले पर सफाई देते हुए इमरान खान ने कहा था कि तोशाखाना से गिफ्ट बेचने के विपक्षी दलों के आरोप आधारहीन हैं. क्योंकि उन्होंने तोशाखाना से जो कुछ भी खरीदा है, उसका रिकॉर्ड है.
- इस केस में पाकिस्तानी चुनाव आयोग ने इमरान खान को अयोग्य भी घोषित किया हुआ है.