Imran Khan Car Collection: पाकिस्तान के मौजूदा हालात बेहद खराब है. देश आर्थिक तंगी से जूझ रहा है. महंगाई से जनता बेहाल है. आटा, गैस और अन्य जरूरत की चीजों के लिए लोग संघर्ष कर रहे हैं. आरोप है कि पाकिस्तान सरकार आतंकवाद, बदहाली और बदइंतजामी का दंश जेल रहा है. शहबाज सरकार हर मोर्चे पर फेल नजर आ रही है. वहीं पूर्व पीएम इमरान खान सरकार के खिलाफ मोर्चा खोले हुए हैं. 


बता दें कि पाकिस्तान अक्सर अपने मुसीबत के दिनों में चीन और सऊदी अरब के आगे हाथ फैलाता है. एक बार फिर ऐसा ही देखने का मिला है. दरअसल, पाकिस्तान के नए सेना प्रमुख जनरल असीम मुनीर पिछले दिनों सऊदी अरब पहुंच मदद की गुहार लगाई थी. ऐसे में संकेत मिल रहे हैं कि सऊदी सरकार पाकिस्तान को 5 बिलियन डॉलर की आर्थिक मदद दे सकती है. 


इन सब के बीच पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की नवाबी में कोई कमी देखने को नहीं मिल रही. भले ही पाकिस्तान के हालात बेहद खराब हैं लेकिन इमरान खान की रईसी जारी है. आज हम इमरान खान कारों के बारे में आपको बताएंगे. जिस बात से अंदाजा हो जाएगा कि ख़राब हालात के बावजूद पूर्व पीएम का कार कलेक्शन मजेदार है.


 PM Imran Khan की कारों पर एक नजर


मीडिया रिपोर्ट्स के मुताबिक इमरान खान टोयोटा लैंड क्रूजर की कस्टमाइज कार पर चलते हैं.  इमरान खान की कस्टमाइज फीचर वाली ऑर्मड की कीमत करीब 3.5 करोड़ रुपये है. यहां आपकी जानकारी के लिए बता दें कि Toyota आर्मड कारें नहीं बनाती है. जानकारी के लिए बता दें कि इमरान खान की यह स्पेशल कर स्पेशल आर्डर पर बनाई गयी है. इस कार पर बम से लेकर गोलियों तक का असर नहीं होता है. इसके अलावा यह कार स्मोक अटैक को भी आसानी से झेल सकती है. इस कार का  वजन 3.5 टन है. 


मर्सिडीज मेबैक S600 गार्ड


मर्सिडीज मेबैक S600 गार्ड दुनिया की सबसे सुरक्षित कारों में गिनी जाती है. रिपोर्ट्स के मुताबिक, इस कार से भी इमरान खान को चलना बेहद पसंद है. इस कार पर भी गोलियों से लेकर बम तक का असर नहीं पड़ता है. इस स्पेशल कार की कीमत करीब 12.26 करोड़ रुपये है. मर्सिडीज मेबैक S600 गार्ड केवल 4.8 सेकेंड्स में 100 किलोमीटर प्रति घंटा की रफ्तार पकड़ लेती है. इसकी टॉप स्पीड 250 किलोमीटर प्रति घंटा की है. Mercedes Maybach S600 की लंबाई 5453 मिलीमीटर, चौड़ाई 1899 मिलीमीटर और ऊंचाई 1498 मिलीमीटर है. 


ये भी पढ़ें: प्रोफेसर रह चुके हैं बाइडेन! तीन साल में यूनिवर्सिटी ने दिए 9 मिलियन डॉलर, आज तक नहीं ली एक भी क्लास