Nawaz Sharif Grandson Marriage: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के पूर्व प्रधान मंत्री नवाज़ शरीफ़ के पोते ज़ैद हुसैन नवाज़ की शादी होने वाली है. इसके लिए सारी जरूरी तैयारी पूरी कर ली गई है. इस कार्यक्रम में भाग लेने वाले अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिए व्यवस्था की गई है. ज़ैद हुसैन नवाज़ के बेटे हैं, जिन्हें ब्रिटिश अदालत ने दिवालिया घोषित कर दिया था.
पाकिस्तान मुस्लिम लीग-नवाज के सूत्रों के अनुसार शादी समारोह में अमेरिका, ब्रिटेन, यूरोपीय देशों, सऊदी अरब, कतर, संयुक्त अरब अमीरात, भारत और पड़ोसी देशों सहित विभिन्न देशों के मेहमान पाकिस्तान पहुंचेंगे. ठहरने के लिए फैसलाबाद होटल में 25 से 30 कमरे बुक किए गए हैं, जबकि मेहमानों की मेजबानी के लिए स्टेट गेस्ट हाउस को भी सूचित किया गया है.
पूर्व प्रधानमंत्री का पूरा परिवार पहुंचा पाकिस्तान
पूर्व प्रधानमंत्री की छोटी बेटी अस्मा नवाज सहित विदेश में रहने वाले शरीफ परिवार के सभी सदस्य पहले ही पाकिस्तान आ चुके हैं. सूत्रों के मुताबिक, हुसैन भी अपने परिवार के साथ शादी के लिए लाहौर पहुंचे हैं. आधिकारिक आदेशों के बाद पंजाब पुलिस द्वारा स्थानीय और अंतरराष्ट्रीय मेहमानों के लिए सुरक्षा व्यवस्था की गई है. जाती उमरा में आयोजित इस शादी के लिए कड़े सुरक्षा प्रबंध किए गए हैं. समारोह के भव्यता और शरीफ परिवार की प्रतिष्ठा को देखते हुए इसे पाकिस्तान की सबसे चर्चित शादियों में से एक माना जा रहा है.
25 दिसंबर से शुरू होंगे शादी के रस्म
शादी का जश्न 25 दिसंबर को जैद के निकाह के साथ शुरू होगा, जो जाति उमरा में मेहंदी समारोह के साथ मेल खाएगा, जहां 500 मेहमानों के आने की उम्मीद है. शादी 27 दिसंबर को होगी. इसके बाद 29 दिसंबर को भव्य रिसेप्शन, जिसे वलीमा भी कहा जाता है. इस समारोह में शामिल होने के लिए 700 मेहमानों को आमंत्रित किया जाएगा.
ये भी पढ़ें: पाकिस्तान को झटका, ब्रिक्स की सदस्यता तो दूर भारत के विरोध के बाद पार्टनर कंट्रीज की लिस्ट में भी जगह नहीं