Pakistan Former PM Nawaz Sharif: पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री नवाज शरीफ ने स्वदेश में उपयुक्त राजनीतिक माहौल ना होने के कारण कारण पाकिस्तान में अपनी तत्काल वापसी से इनकार किया है. वहीं पीएमएल-एन नेता मरियम नवाज के इस महीने पाकिस्तान लौटने की उम्मीद जताई जा रही है. 


इस दौरान नवाज शरीफ ने कहा कि वह मरियम द्वारा पाकिस्तान में राजनीतिक स्थिति पर एक रिपोर्ट भेजने के बाद ही अपनी वापसी के बारे में फैसला करेंगे. दरअसल, पिछले दो दिनों के दौरान पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान से एक के बाद एक गंभीर राजनीतिक झटके मिलने के बाद पीएमएल-एन के नेता नवाज शरीफ व मरियम नवाज लंदन से पाकिस्तान लौटने पर विचार कर रहे हैं.


तो फरवरी में आ सकती थीं मरियम...


मरियम नवाज पहले से ही फरवरी के बीच में पाकिस्तान वापस आने की योजना बना रही थीं, लेकिन पंजाब में इमरान खान की चालों से पीएमएल-एन को गंभीर झटका लगने के बाद, लंदन नेतृत्व अपनी योजना पर पुनर्विचार कर रहा है. अब मरियम के अलावा नवाज शरीफ की वापसी की टाइमिंग को लेकर भी विचार किया जा रहा है. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक, पंजाब में चुनाव की तारीख के मामले में कहा जाता है कि दोनों जल्दबाजी में पाकिस्तान आ सकते हैं.


पीएमएल-एन को इमरान ने दिया झटका


मीडिया रिपोर्ट के अनुसार, पीएमएल-एन को पिछले साल की शुरुआत में इमरान खान सरकार को हटाने और सत्ता में आने के अपने फैसले के कारण राजनीतिक कीमत चुकानी पड़ी है. वहीं, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ की अगुवाई वाली पीडीएम सरकार भी प्रदर्शन नहीं कर रही है और देश की बिगड़ती आर्थिक स्थिति और मूल्य वृद्धि जैसे मुद्दे नो पार्टी को मुश्किल में डाल दिया है. 


पीएमएल-एन की लोकप्रियता में गिरावट 


पीएमएलएन के एक वरिष्ठ नेता ने कहा, "हमने सोचा था कि हमारे सुशासन और आर्थिक बदलाव से पीएमएलएन को अपनी लोकप्रियता वापस मिल जाएगी, लेकिन ऐसा मुख्य रूप से बढ़ती वित्तीय चुनौतियों और मूल्य वृद्धि के कारण हो रहा है." दि न्यूज की रिपोर्ट के अनुसार, पार्टी के सूत्र मानते हैं कि इमरान खान सरकार को हटाने के बाद से पीएमएल-एन की लोकप्रियता में गिरावट आई है, जबकि पीटीआई की लोकप्रियता लगातार बढ़ रही है. नवाज शरीफ और मरियम, इस समय दोनों लंदन में हैं.


यह भी पढ़ें: TTP Attack on Pak Police: पाकिस्तान के पेशावर में पुलिस स्टेशन पर तालिबानी आतंकियों ने किया हमला, डीएसपी समेत दो की मौत