Pakistan Karachi Police Office Attack: पाकिस्तान के कराची (Karachi) में आतंकवादियों ने शुक्रवार (17 फरवरी) को शाम पुलिस मुख्यालय पर हमला बोल दिया. करीब 4 घंटे तक ताबड़तोड़ फायरिंग की गई. इस हमले में 4 लोगों की मौत हो गई, जबकि करीब 18 लोग जख्मी हो गए. शुक्रवार को देर रात पुलिस और सुरक्षा बल के जवानों ने पुलिस मुख्यालय को आतंकवादियों (Terrorists) से खाली करा लिया.


पुलिस और सुरक्षाबलों के जवानों ने 5 आतंकवादियों को मार गिराया. ये सभी तहरीक-ए-तालिबान (पाकिस्तान) के आतंकवादी बताए जा रहे हैं.


कराची पुलिस हेडक्वार्टर पर हमला


देश के सबसे अधिक आबादी वाले शहर शरिया फैसल इलाके में स्थित पुलिस मुख्यालय की इमारत पर नियंत्रण हासिल करने के लिए करीब चार घंटे तक अभियान चलाया गया. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक ये अभियान शुक्रवार रात करीब 10 बजकर 50 मिनट पर खत्म हुआ. भारी गोलीबारी के दौरान सुरक्षा बल के जवान समेत 4 की मौत हो गई. एएफपी की रिपोर्ट के मुताबिक सिंध सरकार के प्रवक्ता मुर्तजा वहाब सिद्दीकी ने बताया, "हमले में चार लोग मारे गए, जिनमें दो पुलिसकर्मी, एक रेंजर और एक सफाई कर्मचारी शामिल हैं''.


5 आतंकी भी मारे गए


पीटीआई ने एक वरिष्ठ सुरक्षा स्रोत का हवाला देते हुए बताया है कि ऑपरेशन के दौरान तालिबान के पांच आतंकवादी मारे गए. हमला शुक्रवार शाम 7:10 बजे शुरू हुआ था. सुरक्षाबलों के जवानों ने आतंकियों के खिलाफ अभियान को रात करीब पौने दस बजे खत्म कर दिया. प्रांतीय प्रशासन के एक वरिष्ठ सदस्य ने कहा कि केपीओ पर हमला एक गंभीर सुरक्षा चूक थी.


सुरक्षा को लेकर सवाल 


कानून प्रवर्तन एजेंसी के मुख्यालय पर हमले को एक गंभीर सुरक्षा चूक के रूप में देखा जा रहा है. प्रांतीय महानगर के मध्य में भारी सुरक्षा वाले कराची पुलिस कार्यालय (केपीओ) पर हमले के बाद सरकारी भवनों और प्रतिष्ठानों में सुरक्षा व्यवस्था की वर्तमान स्थिति पर चिंता जताई गई है. प्रशासन और प्रांतीय सरकार ने 'सुरक्षा ऑडिट' करने का निर्णय लिया है. 


पीएम शहबाज ने क्या कहा?


प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने शुक्रवार को कहा कि पाकिस्तान न केवल आतंकवाद को जड़ से उखाड़ेगा, बल्कि आतंकवादियों को न्याय के कठघरे में लाकर सजा दिलाएगा. सिंध के मुख्यमंत्री मुराद अली शाह ने पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) को पुलिस प्रमुख के कार्यालय पर हमला स्वीकार नहीं है. उन्होंने हमले के पीछे के साजिशकर्ताओं को तुरंत गिरफ्तार करने के आदेश दिए. 


अमेरिका ने भी की हमले की निंदा


उधर, अमेरिका ने भी आतंकी हमले की निंदा की. यूएस विदेश विभाग के प्रवक्ता नेड प्राइस ने कहा कि संयुक्त राज्य अमेरिका आतंकवादियों के खिलाफ लड़ाई में पाकिस्तान के साथ दृढ़ता से खड़ा है. हिंसा इसका जवाब नहीं है और इसे बंद होना चाहिए.


ये भी पढ़ें:


Pakistan Economic Crisis: पाकिस्तान में आम जनता बेहाल, 280 रुपये प्रति लीटर बिक रहा है डीजल, बजट में बढ़ाया सेल्स टैक्स | बड़ी बातें