लाहौर: पाकिस्तान में पंजाब प्रांत के बहावलपुर जिले में एक नेशनल हाईवे पर आज तेल का एक टैंकर पलट गया और इसमें विस्फोट के साथ भीषण आग लग गई जिससे 153 से ज्यादा लोगों की जलने से मौत हो गई और 100 से अधिक लोग घायल हो गए. बताया जा रहा है कि तेल से भरा ये टैंकर असंतुलित होकर हाइवे पर पलट गया. इसके बाद आसपास के लोग इससे बह रहे तेल को जमा करने लगे. तभी टैंकर में जोरदार धमाका हो गया. टैंकर के आसपास मौजूद 75 मोटरसाइकिल और छह बड़ी गाड़ियां भी जलकर खाक हो गई.
टैंकर के क्षतिग्रस्त कंटेनर से तेल रिसने के बाद टैंकर में विस्फोट हो गया और इसमें आग लग गई. बिखरे हुए तेल में आग लगने से ऐसे कई लोग इसकी चपेट में आ गए जो तेल उठाने के लिए वहां पहुंचे थे. टैंकर कराची से लाहौर जा रहा था जब आज तड़के नेशनल हाईवे पर जिले के अहमदपुर शरकिया इलाके में टायर फटने से वह पलट गया. यह क्षेत्र लाहौर से लगभग 400 किमी दूर है.
अधिकारियों ने बताया कि वहां फैले पेट्रोल को इकट्ठा करने आसपास के इलाकों में रहने वाले लोग वहां पहुंच गए, इसी बीच वहां पर किसी ने सिगरेट सुलगा ली जिससे आग लग गई. आग की चपेट में बड़ी संख्या में लोग आ गए. बहावलपुर के जिला समन्वयक अधिकारी (डीसीओ) राणा सलीम अफजल ने इसे पाकिस्तान के इतिहास में बड़ी त्रासदी बताया.
अफजल ने बताया कि तेल के टैंकर से 50,000 लीटर पेट्रोल फैल गया. उन्होंने कहा, ''कम से कम 123 लोगों की चिकित्सीय सहायता मिलने से पहले ही मौत हो गई जबकि बचाव अधिकारियों ने 100 से ज्यादा घायलों को बहावलपुर के जिला मुख्यालय अस्पताल और विक्टोरिया अस्पताल पहुंचाया जहां उनमें से ज्यादातर की हालत गंभीर है.'' उन्होंने बताया कि घायलों में महिलाएं और बच्चे भी हैं.
प्रधानमंत्री नवाज शरीफ, राष्ट्रपति ममनून हुसैन, पाकिस्तान तहरीक ए इस्लाम अध्यक्ष इमरान खान और पीपीपी अध्यक्ष बिलावल भुट्टो ने त्रासदी पर दुख जताया. सेना प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने सेना को बचाव कार्य में नागरिक प्रशासन की मदद करने के लिए आदेश दिया है.
बचाव अभियानों में सेना के हेलीकॉप्टर भी तैनात किए गए हैं.