Pakistan Weird Law: इस वक्त भारत का पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान एक चर्चा का विषय बना हुआ है. अभी पाकिस्तान बहुत ही खराब आर्थिक तंगी से गुजर रहा है. इस देश के आर्थिक तंगी का अंदाजा इसी बात से लगाया जा सकता है कि बेसिक खाने वाले आटे की कीमत 150 से 200 से रुपये किलो है. वहीं बिजली के दाम में बढ़ोतरी हुई है, जो करीब 43 रुपये यूनिट है.


हालांकि पाकिस्तान इन सब के अलावा कुछ अजीबोगरीब कानूनों को लेकर भी चर्चा में बना रहता है. यहां कुछ ऐसे कानून हैं, जो आम लोगों की समझ से परे हैं, जिसकी वजह से पाकिस्तान को आलोचना झेलनी पड़ी है.


पाकिस्तान के कुछ अजीबोगरीब कानून


18 साल में शादी ने करने पर सजा- पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक बेतुका बिल पेश किया गया. बिल के मुताबिक 18 साल की उम्र होने पर लोगों की शादी कर दी जाए. अन्यथा इस लॉ का पालन न करने वालों के लिए सजा का भी नियम है. पाकिस्तानी राजनेताओं का मानना है कि यह सामाजिक बुराइयों और बाल बलात्कार को रोकने में मदद करेगा.


अंग्रेजी ट्रांसलेशन गलत- पाकिस्तान में कुछ शब्दों का अंग्रेजी में ट्रांसलेशन करना अपराध माना जाता है. इस तरह शब्द हैं - अल्लाह, मस्जिद, रसूल या नबी. अगर कोई भी इंसान इन शब्दों का अंग्रेजी में ट्रांसलेट करता है तो उनके खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जाती है.


इजरायल जाने पर बैन- पाकिस्तान का कोई भी नागरिक इजरायल नहीं जा सकता. वहां किसी को जाने की इजाजत पाकिस्तान सरकार नहीं देती है. इजरायल जाने के लिए पाकिस्तान सरकार की ओर से वीजा भी नहीं दिया जाता है.


एजुकेशन पर टैक्स- पाकिस्तान में एजुकेशन के लिए टैक्स देना जरूरी है. अगर कोई स्टूडेंट अपनी एजुकेशन पर 2 लाख से ज्यादा खर्च करता है तो उसे 5 फीसदी तक का टैक्स देना जरूरी है.


लिव-इन में रहना अवैध- पाकिस्तान में अगर कोई लड़का अपनी गर्लफ्रेंड के साथ रहते हुए पकड़ा जाता है तो उसे जेल की सजा दी जाती है. यहां कोई किसी लड़की से दोस्ती नहीं कर सकता. पड़ोसी देश में कानून है कि शादी से पहले लड़का-लड़की एक साथ नहीं जा सकते.


ये भी पढ़ें:UAE Change Visa Policy: UAE ने बदले वीजा से जुड़े ये कई नियम, भारतीयों को होगी परेशानी, जान लीजिए