(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
पाक सेना प्रमुख ने बाजवा 22 ‘खूंखार आतंकवादियों’ को मौत की सजा की पुष्टि की
इनके अलावा 15 दोषियों को जेल की सजा सुनायी गयी और दो लोगों को बरी किया गया है.
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सेना के प्रमुख जनरल कमर जावेद बाजवा ने 22 ‘खूंखार आतंकवादियों’ को सजा-ए मौत की पुष्टि की है. शुक्रवार को एक रिपोर्ट में इस बात की जानकारी मिली है. ‘रेडियो पाकिस्तान’ की रिपोर्ट के अनुसार सैन्य अदालत ने इन आतंकवादियों को दोषी करार दिया है.
साल 2014 में पेशावर स्कूल हमले की घटना के बाद सैन्य अदालतों की स्थापना की गयी थी. हमले में 150 लोग मारे गये थे, जिनमें अधिकतर स्कूली छात्र थे. इसके अनुसार उनकी आतंकवादी कार्रवाइयों में 19 सैन्यकर्मी, 41 पुलिसकर्मी और कर वसूली अधिकारी और 116 आम नागरिक समेत 176 लोग मारे गये हैं और 217 अन्य घायल हुए हैं.
इनके अलावा 15 दोषियों को जेल की सजा सुनायी गयी और दो लोगों को बरी किया गया.
यह भी पढ़ें-
राज्यसभा में फिर अटक सकता है तीन तलाक बिल, विपक्षी नेताओं की 31 दिसंबर को बैठक
द एक्सीडेंटल प्राइम मिनिस्टर ट्रेलर: जब मनमोहन सिंह ने कहा था- इस्तीफा देना चाहता हूं, पढ़ें 6 राजनीतिक हलचल
MP: मंत्री नहीं बनाने से नाराज कांग्रेस विधायक ने दी इस्तीफे की चेतावनी, लगाया वंशवाद का आरोप
STUMPS Day 3, India vs Australia: 5 विकेट गंवाने के बाद भी टीम इंडिया की ऑस्ट्रेलिया पर 346 रनों की बढ़त
वीडियो देखें-