Pakistan Election 2024 Updates: पाकिस्तान के चुनाव में इमरान खान की पार्टी के नेता आगे चल रहे हैं. जेल में रहने के बावजूद इमरान समर्थित नेता आगे हैं. 5 सीटों पर पीटीआई ने चुनाव जीत लिया है. इसपर पीटाई ने ट्वीट करते हुए कहा कि अब नवाज सरीफ को भी हार की आवाज सुनाई देने लगी है.


पाकिस्तान की नेशनल असेंबली की 336 सीटों और चार प्रांतों में विधानसभाओं के लिए चुनाव हुआ है. इमरान खान समर्थित उम्मीदवार पीएमएल-ए को कड़ी टक्कर दे रहे हैं. बता दें कि इसबार चुनाव आयोग ने इमरान खान की पार्टी की मान्यता को रद्द कर दिया है. ऐसे में इमरान खान समर्थित उम्मीदवार निर्दलीय चुनाव लड़ रहे हैं.


पाकिस्तान  चुनाव आयोग के मुताबिक अभी तक इमरान समर्थित 5 उम्मीदवार चुनाव जीत चुके हैं. वहीं  पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन के 4 उम्मीदवार अपनी सीटों पर चुनाव जीत गए हैं. इसके अलावा पाकिस्तान पीपुल्स पार्टी (PPP) के भी 4 उम्मीदवार अपनी सीटों पर चुनाव जीत गए हैं. 


किस सीट से कौन जीता


पाकिस्तान चुनाव आयोग के अनुसार , पीएमएल-एन उम्मीदवार सुल्तान हैदर अली खान ने पीपी-20 चकवाल में 52,450 वोटों से जीत हासिल की है.


ईसीपी के अनुसार , पीपीपी उम्मीदवार सादिक अली मेमन ने एनए-225 थट्टा से 140,773 वोटों से जीत हासिल की है.


पीटीआई समर्थित उम्मीदवार फजल मुहम्मद खान ने कुल 100,713 वोट हासिल कर NA-25 चारसद्दा जीत लिया है.


पीपीपी उम्मीदवार नज़ीर अहमद बुघियो ने कुल 133,830 वोट हासिल करके NA-195 (लारकाना) जीत लिया है.


पीटीआई समर्थित उम्मीदवार वसीम कादिर ने एनए-121 लाहौर वी में 78,703 वोटों से जीत हासिल की.


पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवारों मुहम्मद अब्दुल सलाम और सुल्तान रूम ने पीके-58 मर्दन और पीके-9 स्वात से अपनी सीटें जीत ली हैं.


चुनावी निगरानी संस्था के अनुसार, पीएमएल-एन के उम्मीदवार फैसल खान ने पीके-52 स्वाबी IV में 42,269 वोटों के साथ जीत हासिल की है.


ईसीपी के अनुसार, पीटीआई समर्थित स्वतंत्र उम्मीदवार इफ्तिखारुल्लाह जान पीके-64 चारसद्दा-3 में 39,538 वोटों के साथ विजयी हुए हैं.


ईसीपी के अनुसार , पीपीपी उम्मीदवार मखदूम जमील-उज़-ज़मान ने एनए-216 मटियारी से 124,536 वोटों से जीत हासिल की है.


पीएमएल-एन के उम्मीदवार सरदार गुलाम अब्बास ने एनए-59 तालगांग-कम-चकवाल से 141,680 वोट हासिल कर जीत हासिल की है.


ईसीपी के प्रारंभिक परिणाम के अनुसार, पीटीआई समर्थित उम्मीदवार फजल खान एनए-25 चारसद्दा में 100,000 से अधिक वोटों के साथ विजयी हुए हैं.


ईसीपी द्वारा घोषित प्रारंभिक परिणाम के अनुसार, पीटीआई समर्थित उम्मीदवार सलीम रहमान ने स्वात के एनए-3 से 81,411 वोटों से जीत हासिल की है.


ईसीपी के अनुसार, पीपीपी उम्मीदवार अली गौहर खान एनए-199 घोटकी में 154,832 वोटों से सफल रहे हैं.


वहीं अभी तक अन्य किसी छोटे दल या निर्दलीय उम्मीदवार को एक भी सीटें नहीं मिली है. बता दें कि पाकिस्तान में नेशनल असेंबली की 336 सीट में से मात्र 266 पर ही मतदान होते हैं.  बाजौर हमले में एक उम्मीदवार की मौत हो जाने के बाद वहां वोटिंग सस्पेंड कर दी गई थी. इस तरह से 2024 के चुनाव में 265 सीटों पर ही चुनाव हो रहा है. बहुमत के लिए किसी भी पार्टी को 133 सीटें जीतना जरूरी है.


ये भी पढ़ेंः Pakistan General Election 2024 Result: भाई शहबाज, बेटी मरियम को मिली जीत, नवाज शरीफ दोनों सीटों पर पीछे, विक्ट्री स्टेज भी हटाया गया