नई दिल्ली: पाकिस्तान की इमरान खान सरकार ने सेना प्रमुख कमर जावेद बाजवा का कार्यकाल तीन साल के लिए बढ़ा दिया है. आज पाकिस्तान के प्रधानमंत्री कार्यालय ने एक बयान जारी कर कहा, “जनरल क़मर जावेद बाजवा को वर्तमान कार्यकाल पूरा होने की तारीख से अगले तीन साल के लिए एक उनके कार्यकाल को बढ़ा दिया गया है. यह फैसला क्षेत्र की सुरक्षा की स्थिति को ध्यान में रखते हुए लिया गया है.” अब वे 2022 तक इस पद पर बने रहेंगे.
बाजवा को नवाज शरीफ सरकार के कार्यकाल में 29 नवंबर 2016 को सेना प्रमुख नियुक्त किया गया था. बाजवा के पास कश्मीर और देश के उत्तरी क्षेत्रों के मुद्दों से निपटने के लिए खास अनुभव है. यही वजह है कि इमरान खान ने भी बाजवा के कार्यकाल को बढ़ा दिया है.
पाकिस्तान में बाजवा को बिना कोई पूर्वाग्रह वाला एक अराजनैतिक शख्स कहा जाता है. वह इंफैंट्री बलूच रेजिमेंट से हैं, जो देश को तीन सेना प्रमुख-जनरल याह्या खान, जनरल असलम बेग तथा जनरल कियानी- दे चुका है. जनरल जुबेर बहावलपुर कोर के कमांडर रह चुके हैं. वह ब्रिटेन के कमांड एंड स्टाफ कॉलेज कैंबरली और इस्लामाबाद के नेशनल डिफेंस यूनिवर्सिटी से स्नातक रहे हैं. अपने कैरियर में जनरल कई महत्वपूर्ण पदों पर रहे हैं.