(Source: ECI/ABP News/ABP Majha)
Twitter Account Blocked: पाकिस्तानियों का ट्विटर अकाउंट ब्लॉक हुआ तो शहबाज सरकार ने बताई वजह, कहा-ऐसी कोई गड़बड़ी...
Pakistan Twitter Account Blocked: PTA ने गिलगित-बाल्टिस्तान से जुड़े ट्विटर अकाउंट को लेकर सफाई दी. उन्होंने बताया कि ऐसी परेशानी कुछ ही iOS डिवाइस में देखी गई है, जिससे यूजर प्रभावित हो रहे हैं.
Pakistan Gilgit-Baltistan Twitter: पाकिस्तान (Pakistan) के गिलगित-बाल्टिस्तान (Gilgit-Baltistan) में कल यानी (9 जुलाई) को ट्विटर की तरफ से पाकिस्तानी अकाउंट को ब्लॉक करने का दावा किया गया था. वहां के लोगों ने शिकायत की थी कि उनके अकाउंट का लोकेशन भारत के हिस्से वाले जम्मू कश्मीर के इलाके को शो कर रहा था. अब ट्विटर अकाउंट में गड़बड़ी को लेकर Pakistan Telecommunication Authority (PTA) के तरफ से बयान सामने आया है.
PTA ने कहा कि सोशल मीडिया और समाचार में दिखाया गया कि ट्विटर ने गिलगित-बाल्टिस्तान में पाकिस्तान सरकार के आधिकारिक खाते को ब्लॉक कर दिया है. वहीं कुछ लोकेशन को भारत में दिखाया गया. हम स्पष्ट करते हैं कि मामले की गहनता से जांच की गई है और ऐसी कोई गड़बड़ी सामने नहीं आई है, जैसा कि मीडिया में प्रसारित किया जा रहा है.
कम संख्या में यूजर प्रभावित हुए
Pakistan Telecommunication Authority (PTA) ने आगे कहा कि ग्राउंड टेस्टिंग के बाद पता चला है कि ट्विटर अकाउंट से जुड़ी समस्या छिटपुट जगह ही देखने को मिली है. ये बहुत कम iOS डिवाइस तक सीमित है, जिससे बहुत कम संख्या में यूजर प्रभावित हो रहे हैं. ये घटनाएं महत्वपूर्ण नहीं है और व्यापक समस्या को प्रतिबिंबित नहीं करता है.
Reference news circulating on social media and certain section of news media that Twitter has blocked access to the Government of Pakistan's official account in Gilgit-Baltistan and changed the region's location to parts of India, PTA would like to clarify that that the matter… pic.twitter.com/NXKaN3Anbn
— PTA (@PTAofficialpk) July 9, 2023
पाकिस्तानी सरकार से जुड़े अकाउंट का एक्सेस बंद
वहीं इससे पहले जब कल गिलगित-बाल्टिस्तान में कुछ यूजर पाकिस्तानी सरकार से जुड़े अकाउंट को एक्सेस नहीं कर पा रहे थे. गिलगित-बाल्टिस्तान में ट्विटर यूजर पाकिस्तानी सरकार से जुड़े खाते को एक्सेस करने की कोशिश कर रहे थे तो एक मैसेज पॉप अप हुआ, जिसमें लिखा हुआ था कि कानूनी वजहों के चलते ये अकाउंट भारत में ब्लॉक है.
आपको, बता दे कि इससे पहले जून 2022 में ट्विटर ने यूनाईटेड नेशन (UN), तुर्किए, ईरान और मिस्र में पाकिस्तानी मिशन और रेडियो पाकिस्तान सहित कई पाकिस्तानी ट्विटर अकाउंट पर बैन लगा दिया गया था.