Pakistan On Aghanistan Situations: अफगानिस्तान में गृह युद्ध को रोकने के लिए कूटनीतिक प्रयासों पर जोर देने के उद्देश्य से पाकिस्तान में, इस युद्ध प्रभावित देश पर एक क्षेत्रीय सम्मेलन का आयोजन हो सकता है. सोमवार को मीडिया में प्रकाशित एक खबर में यह जानकारी दी गई. एक्सप्रेस ट्रिब्यून की खबर के मुताबिक एक पाकिस्तानी अधिकारी ने कहा, “हम अफगान स्थिति पर प्रमुख क्षेत्रीय विदेश मंत्रियों का एक सम्मेलन आयोजित करने की योजना बना रहे हैं.” अधिकारी ने कहा कि अभी उनकी सूची नहीं दी जा सकती जिन्हें आमंत्रित किया जाएगा.


सम्मलेन में चीन-रूस समेत कई अन्य देशों को न्यौता


सूत्रों ने बताया कि अफगानिस्तान के पड़ोसियों, रूस, चीन, ईरान और तुर्की तथा अन्य हितधारकों को बुलाया जा सकता है. खबर में कहा गया कि इस पहल का उद्देश्य अफगानिस्तान की वर्तमान स्थिति पर चर्चा करना और वहां गृह युद्ध को रोकने पर आम सहमति बनाना है. अफगानिस्तान के पड़ोसी इस बात को लेकर चिंतित हैं कि युद्ध ग्रस्त देश में हालात बिगड़ने से क्षेत्र पर इसका विपरीत असर होगा. अमेरिकी और नाटो सेनाओं के देश से जाने की स्थिति में अफगानिस्तान में तालिबान का उभार फिर से हो रहा है.


इधर, अफगानिस्तान में तालिबान ने सोमवार को एक और प्रांत की राजधानी पर कब्जा कर लिया है. अमेरिका और नाटो सैनिकों की वापसी के बीच बागियों के हमले जारी हैं. हाल के हफ्तों में समूचे अफगानिस्तान में उग्रवादियों ने बढ़त हासिल की है और जिलों तथा बड़े ग्रामीण हिस्से पर नियंत्रण करने के बाद प्रांतीय राजधानियों की ओर अपना रूख किया है. वहीं वे देश की राजधानी काबुल में वरिष्ठ सरकारी अधिकारियों को भी निशाना बना रहे हैं.


अफगानिस्तान में जारी तालिबान का हमला


अंतरराष्ट्रीय स्तर पर निंदा और संयुक्त राष्ट्र की इस चेतावनी के बावजूद हमले हो रहे हैं कि सैन्य तौर पर जीत और सत्ता पर काबिज़ होने पर मान्यता नहीं दी जाएगी. तालिबान ने अफगान सरकार के साथ बातचीत की मेज़ पर लौटने की अपीलों को अनसुना कर दिया है. उत्तरी सर-ए-पुल प्रांत की परिषद के प्रमुख मोहम्मद नूर रहमानी ने कहा कि तालिबान ने प्रांतीय राजधानी पर कब्जा कर लिया है. उनके मुताबिक, अफगान सुरक्षा बलों ने एक हफ्ते तक शहर को तालिबान के कब्जे में जाने से बचाने की कोशिश की लेकिन सर-ए-पुल शहर पर तालिबान का नियंत्रण हो ही गया.


ये भी पढ़ें: Afghanistan Situations: अफगानिस्तान के बिगड़ रहे हालात, तालिबान ने एक और प्रांत की राजधानी पर किया कब्जा


अमेरिकी वायुसेना ने तालिबानी ठिकानों पर बरसाए बम, 572 आतंकी मार गिराए गए