पाकिस्तान के पूजा स्थलों के लिए एक अरब रुपये का मास्टर प्लान, शहबाज सरकार बोली- मंदिरों-गुरुद्वारों को...
ईटीपीबी के प्रमुख सैयद अतउर रहमान ने कहा कि अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल पर खासा धन खर्च किया जाएगा.

पाकिस्तान सरकार ने देश में मंदिरों और गुरुद्वारों (Pakistani Minorities Worship Places) के जीर्णोद्धार और सौंदर्यीकरण के लिए एक अरब पाकिस्तानी रुपये की लागत से एक 'मास्टर प्लान' तैयार किया है. यह निर्णय यहां ‘इवैक्यूई ट्रस्ट प्रॉपर्टी बोर्ड’ (ETPB) की बैठक में शनिवार (22 फरवरी, 2025) को इसके प्रमुख सैयद अतउर रहमान की अध्यक्षता में लिया गया.
सैयद अतउर रहमान ने कहा, 'मास्टर प्लान के तहत मंदिरों और गुरुद्वारों का जीर्णोद्धार कर उन्हें सजाया जाएगा और एक अरब पाकिस्तानी रुपये के बजट से विकास कार्य किए जाएंगे.' उन्होंने कहा कि अल्पसंख्यकों के पूजा स्थलों की देखभाल पर खासा धन खर्च किया जा रहा है.
सैयद अतउर रहमान ने यह भी कहा कि ईटीपीबी को इस साल एक अरब रुपये से अधिक का राजस्व प्राप्त हुआ है. बैठक में देश भर से हिंदू और सिख समुदायों के सदस्यों के साथ-साथ सरकारी और गैर-सरकारी सदस्यों ने भाग लिया.
ईटीपीबी विकास योजना में संशोधन की आवश्यकता के बारे में अपनी बात रख रहे बोर्ड सचिव फरीद इकबाल ने सदस्यों को बताया कि विभाग की आय बढ़ाने के उद्देश्य से योजना में बदलाव करने के बाद अब ट्रस्ट की संपत्तियों को विकास के लिए प्रस्तुत किया जा रहा है.
सैयद अतउर रहमान कहा, 'लंबे समय से इस्तेमाल नहीं की गई ऐसी जमीनों को विकास के लिए देने से विभाग का राजस्व कई गुना बढ़ जाएगा.' बैठक में विभिन्न मंदिरों और गुरुद्वारों में विकास और जीर्णोद्धार कार्यों और 'परियोजना प्रबंधन इकाई करतारपुर कॉरिडोर' में परिचालन कार्यों के लिए एक परियोजना निदेशक को नियुक्त करने का भी फैसला किया गया.
यह भी पढ़ें:-
अवैध प्रवासियों पर सख्त, कभी एंजेला मर्केल की वजह से छोड़नी पड़ी राजनीति... जानिए कौन हैं फ्रेडरिक मर्ज जो बनेंगे जर्मनी के नए चांसलर
चीन संग मिल साजिश रचने के लिए पाकिस्तान बना रहा ये एयरपोर्ट! न कोई विमान न यात्री और बनाने में खर्च कर दिए 24 करोड़ अमेरिकी डॉलर
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस

