Pakistan: पाक सरकार ने लगाई इमरान खान की मेगा रैली पर रोक, पूर्व पीएम का एलान- प्रतिबंध के बावजूद जाऊंगा
Pakistan: इमरान ने अपने समर्थकों से 25 मई को शांतिपूर्वक इस्लामाबाद मार्च में शामिल होने की अपील की थी ताकि नेशनल असेंबली को भंग करने और देश में नए सिरे से चुनाव कराने के लिए दबाव डाला जा सके
इस्लामाबाद: पाकिस्तान सरकार (Pakistan Government ) ने मंगलवार को अपदस्थ प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran Khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) की 25 मई को होने वाली विशाल रैली को प्रतिबंधित कर दिया है. इससे पहले सरकार ने इमरान के 100 से अधिक समर्थकों (Supporters) को रात भर छापेमारी कर गिरफ्तार किया. शनिवार को, खान ने अपने समर्थकों से 25 मई को शांतिपूर्वक इस्लामाबाद (Islamabad ) मार्च में शामिल होने की अपील की थी ताकि नेशनल असेंबली (National Assembly) को भंग करने और देश में नए सिरे से चुनाव कराने के लिए दबाव डाला जा सके. हालांकि, पाकिस्तान की गठबंधन सरकार (Pakistan's Coalition Government) ने खान की देश में जल्द चुनाव कराने की मांग को यह कहते हुए खारिज कर दी कि सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी और चुनाव (Elections) अगले साल होंगे.
'वे शांतिपूर्ण विरोध के लिए नहीं आ रहे हैं'
आंतरिक मंत्री राणा सनाउल्लाह ने कहा, “शांतिपूर्ण विरोध सभी का अधिकार है लेकिन वे (खान के समर्थक) शांतिपूर्ण विरोध के लिए नहीं आ रहे हैं.” सनाउल्लाह ने कहा कि अगर उन्होंने अपने प्रदर्शन को ‘खूनी विरोध’ नहीं करार दिया होता तो हमें आपत्ति नहीं होती. मंत्री ने कहा कि पाकिस्तान सरकार पीटीआई को विरोध मार्च की आड़ में “अराजकता और अव्यवस्था” फैलाने की अनुमति नहीं देगी. उन्होंने कहा, "उन्हें रोका जाएगा ताकि वे अपने भ्रामक एजेंडे का प्रचार न कर सकें." गृह मंत्री लाहौर में एक पुलिस कांस्टेबल का जिक्र कर रहे थे जो खान की पार्टी के समर्थकों को गिरफ्तार करने के लिए छापेमारी में मारा गया था.
सनाउल्लाह ने कहा कि कैबिनेट ने अराजकता को रोकने के लिए प्रतिबंध लगाने का फैसला किया और इमरान खान की पार्टी प्रशासन को आश्वस्त करने में विफल रही कि रैली शांतिपूर्ण होगी. पुलिस ने पुष्टि की कि गिरफ्तारियां सत्तारूढ़ पाकिस्तान मुस्लिम लीग-एन (पीएमएल-एन) गठबंधन और दबदबे के आदेश पर की गईं. इससे पहले सोमवार को पाकिस्तान के प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने आरोप लगाया कि खान देश में गृहयुद्ध जैसी स्थिति पैदा करना चाहते हैं.
इमरान की घोषणा प्रतिबंध के बावजूद जाएंगे
खान की पार्टी के प्रवक्ता (Spokesman) फवाद चौधरी (Fawad Chaudhry) के मुताबिक, उनके समर्थकों के खिलाफ पुलिस की छापेमारी सोमवार आधी रात के बाद शुरू हुई. मंगलवार को पेशावर में एक संवाददाता सम्मेलन में, इमरान खान (Imran Khan ) ने पाकिस्तान सरकार के प्रतिबंध के बावजूद योजना के अनुसार इस्लामाबाद (Islamabad) में विशाल रैली जारी रखने का संकल्प लिया. पूर्व पीएम ने कहा, “मैं अपने समर्थकों से इस्लामाबाद पहुंचने के लिए कहता हूं और मैं भी वहां रहूंगा." उन्होंने जोर देकर कहा कि वह मौत से नहीं डरते और अपने अनुयायियों से पाकिस्तान की संप्रभुता के लिए बलिदान के लिए तैयार होने का आग्रह किया.
यह भी पढ़ें: