Pak Govt May Declare PTI Terrorist Group: पाकिस्तान (Pakistan) के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान (Imran khan) की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (PTI) को शहबाज शरीफ सरकार आतंकवादी संगठन घोषित करने का प्लान बना रही है. इस बात की जानकारी गृहमंत्री राणा सनाउल्लाह (Rana Sanaullah) ने पाकिस्तानी न्यूज चैनल समा टीवी में इंटरव्यू देते हुए दी.


पाकिस्तान के गृह मंत्री  राणा सनाउल्लाह ने कहा कि मंत्रिमंडल PTI पार्टी को आतंकवादी समूह घोषित करने पर विचार करेगा. उन्होंने दावा किया कि करीब 250 अफगान नागरिकों को लाहौर के जमान पार्क स्थित उनके आवास पर इमरान खान की सिक्युरिटी में लगे हुए हैं. पाकिस्तान सरकार पहले ही इमरान खान को उनके आवास पर छिपे संदिग्धों को पुलिस के हवाले करने का अल्टीमेटम दे चुकी है.


गिरप्तार किए जा रहे PTI सदस्य
पाकिस्तानी गृह मंत्री ने यह भी दावा किया कि अफगान नागरिकों को जानबूझकर तैनात किया गया था. इस बात के सबूत हमारे पास मौजूद है. वो पुलिस पर हमला करने को भी तैयार थे.


उन्होंने कहा कि उन अफगान नागरिकों को कोर कमांडर हाउस और अस्करी टावर पर हमला करने का ऑर्डर दिया गया था. इसके अलावा गृह मंत्री ने कहा कि पीटीआई के कई सदस्यों को उनके खिलाफ दर्ज मामलों के आधार पर गिरफ्तार किया जा रहा है.


जमान पार्क पर छापा मार सकती है पुलिस
पंजाब पुलिस के जवानों ने गुरुवार (18 मई) को लाहौर में पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान के घर को घेर लिया है. पंजाब के कार्यवाहक सूचना मंत्री आमिर मीर ने दावा किया कि कुछ 30 से 40 की संख्या में आतंकवादी इमरान खान के ज़मान पार्क आवास के अंदर छिपे हुए थे और उन्हें उन्हें सौंपने या कड़ी कार्रवाई का सामना करने के लिए 24 घंटे का अल्टीमेटम दिया गया था.


पुलिस अल्टीमेटम खत्म होने के बाद किसी भी वक्त इमरान खान के भतीजे हसन नियाजी सहित आतंकवादियों को गिरफ्तार करने के लिए जमान पार्क पर छापा मार सकती है.


ये भी पढ़ें:


Imran Khan Vs Pakistan Army: सेना ने घर घेरा तो इमरान बोले- 'PAK में सारे फंडामेंटल राइट्स खत्म, सुन लो मैं आखरी गेंद तक...'