Pakistan Govt Action on Imran Khan: पाकिस्तान में पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें लगातार बढ़ती जा रही हैं. शहबाज सरकार पर उनके हमलों के चलते अब उनके खिलाफ बड़ी कार्रवाई की तैयारी चल रही है. बताया गया है कि पाकिस्तान सरकार ने TV पर इमरान की खबर चलाने कर रोक लगा दी है. सभी चैनलों को निर्देश दिए गए हैं कि कोई भी इमरान खान का इंटरव्यू या फिर कोई बयान नहीं चला सकते हैं. ऐसा करने पर कार्रवाई की बात भी कही जा रही है. 


गिरफ्तारी की हो रही तैयारी?
बताया जा रहा है कि पाकिस्तान के पूर्व पीएम इमरान खान को गिरफ्तार भी किया जा सकता है. बताया जा रहा है कि उनके घर के आसपास हलचल बढ़ गई है. इमरान खान को देश की शीर्ष जांच एजेंसी के सामने पेश नहीं होने और अवैध फंडिंग के मामले में उसके नोटिस का जवाब नहीं देने के सिलसिले में गिरफ्तार किया जा सकता है. पाकिस्तान के दैनिक समाचार पत्र द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक संघीय जांच एजेंसी (एफआईए) ने इस संबंध में शुक्रवार को इमरान खान को दूसरा नोटिस जारी किया. द न्यूज की रिपोर्ट के मुताबिक इमरान खान को पिछले बुधवार को पहला नोटिस भेजा गया था, लेकिन उन्होंने एफआईए की टीम के समक्ष पेश होने से इनकार कर दिया. इमरान खान विपक्ष का सबसे बड़ा चेहरा हैं और उनकी पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ अगले आम चुनाव की तैयारियों में जुटी है.


तीन नोटिस जारी करने के बाद होगी गिरफ्तारी
खबर में एफआईए के उच्चस्तरीय अधिकारियों के हवाले से कहा गया है कि इमरान खान को गिरफ्तार करने का अंतिम फैसला तीन नोटिस जारी करने के बाद लिया जा सकता है. सूत्रों के हवाले से खबर में कहा गया है कि एफआईए ने पूर्व प्रधानमंत्री की पार्टी से संबंधित पांच कंपनियों का पता लगाया है जो अमेरिका, ऑस्ट्रेलिया, कनाडा, ब्रिटेन और बेल्जियम में काम कर रही है.


फर्जी फंडिंग के मामले में फंसे हैं इमरान खान
पाकिस्तान के चुनाव आयोग को सौंपी गई रिपोर्ट में इन कंपनियों का उल्लेख नहीं किया गया है. गौरतलब है कि इस महीने की शुरुआत में पाकिस्तान के चुनाव आयोग ने कहा था कि इमरान खान की पार्टी पाकिस्तान तहरीक-ए-इंसाफ (पीटीआई) को भारतीय मूल के एक व्यवसायी सहित 34 विदेशी नागरिकों से नियमों के खिलाफ धन राशि प्राप्त हुई है.


ये भी पढ़ें - 


Russia: पुतिन के बेहद करीबी अलेक्जेंडर दुगिन की हत्या की कोशिश, कार धमाके में बेटी की मौत


Al Shabaab Attack: सोमालिया के होटल में 30 घंटे में हालात पर काबू, अल शबाब के आतंकी हमले में 40 लोगों की गई जान