Imran Khan in Trouble: इमरान खान की बढ़ सकती हैं मुश्किलें, शहबाज शरीफ कराएंगे संपत्ति और आय की जांच
Imran Khan Assets Probe: सत्ता से बाहर होते ही पाकिस्तान के पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान पर शिकंजा कसने वाला है. पाक प्रधानमंत्री शाहबाज शरीफ इमरान खान की संपत्ति और आय को लेकर फॉरेंसिक जांच कराएंगे.
Imran Khan Income: पाकिस्तान में सरकार बदलने के बाद पूर्व प्रधानमंत्री इमरान खान की मुश्किलें बढ़ गई हैं. मौजूदा प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने अब इमरान खान की संपत्ति और आय की जांच कराने का फैसला लिया है. यही नहीं सूत्रों के मुताबिक उनकी पार्टी पाकिस्तान तहकीक-ए-इंसाफ के केंद्रीय सचिवालय के कर्मचारी ताहिर इकबाल, मोम्मद नोमन अउजल, मोम्मद अरशद और मोहम्मद रफीक के खातों की डिटेल भी लेने का फैसला किया है. ये जानकारी द न्यूज इंटरनेशनल ने अपने समाचार पत्र में साझा की है.
अखबार के सूत्रों के मुताबिक सरकार ने इस मामले के लिए अंतरराष्टीय वित्तीय संस्थानों पत्र लिखने का फैसला किया और उनसे इमरान खान और उनकी पार्टी के इंटरनेशनल बैंक एकाउंट का विवरण मांगने के लिए बोलेगी. कहा जा रहा है कि सरकार इमरान खान की पार्टी पीटीआई की 2013 से अब तक की फॉरेन फंडिंग की जांच करेगी. इमरान खान के नेतृत्व में पार्टी के इन चार कर्मचारियों के निजी खातों में भारी भरकम रकम आने का रिकॉर्ड पाकिस्तान की सेंट्रल बैंक से मांगा जा रहा है. इतना ही नहीं सबूतों के आधार पर इनकी गिरफ्तारी भी हो सकती है.
डेटा एक्सचेंज समझौता
कहा जा रहा है कि मामले की फॉरेंसिक जांच स्वतंत्र लेखा परीक्षक करेंगे जबकि संघीय जांच एजेंसी एफआईए और एफबीआर अपने अपने स्तर पर रिकॉर्ड लेकर कार्रवाई करेंगे. सरकारी सूत्रों के मुताबिक पूर्व वित्त मंत्री इशाक डार के कार्यकाल के दौरान डेटा एक्सचेंज समझौता हुआ था जिसके लिए कार्रवाई होगी. इस समझौते के मुताबिक एफबीआर के पास विदेशी बैंकों से रिकॉर्ड लेने का कानूनी अधिकार है. सूत्रों के मुताबिक यूएस, यूके, कनाडा, नोर्वे, फिनलैंड, न्यूजीलैंड और ऑस्ट्रेलिया के साथ-साथ अन्य विदेशी खातों के रिकॉर्ड भी लिए जाएंगे.
इमरान खान के पुराने साथियों ने लगाए भ्रष्टाचार के आरोप
दरअसल इमरान के पुराने साथी अलीम खान और जहांगीर खान तरीन ने पहले इमारन खान पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाए उसके जवाब में इमरान ने मौजूदा सरकार पर वार किया और अपने पुराने साथियों पर ही अपने कार्यकाल के दौरान गौरकानूनी काम कराने का आरोप लगा दिया. मामले पर पीटीआई मुखिया इमरान खान ने जहांगीर तरीन के मामले पर बोलते हुए कहा कि उनकी सबसे बड़ी समस्या चीनी की थी जिस पर आयोग का गठन कर दिया गया था. तरीन देश के सबसे बड़े डकैंतों के साथ खड़े हो गए हैं. जैसे ही मैंने चीनी के मामले में जांच के आदेश दिए तरीन के साथ संबंध भी खराब हो गए.
शहबाज शरीफ ने तरीन के साथ की खुफिया मुलाकात
स्थानीय मीडिया की अगर मानें तो शहबाज शरीफ के सत्ता में आने से पहले जहांगीर खान तरीन और तब पाकिस्तान संसद में विपक्ष के नेता शहबाज शरीफ की एक खुफिया बैठक हुई थी और इस बैठक में इमरान खान को सत्ता से बदखल करने को लेकर चर्चा की गई थी. तो वहीं इमरान खान ने भी ये बात कही है कि हमारे लोगों ने ही गद्दारी की है. उन्होंने मौजूदा सरकार पर हमला करते हुए कहा कि मौजूदा कैबिनेट में 60 फीसदी लोग जमानत पर हैं.
ये भी पढ़ें: Pakistan: इमरान खान बोले- 'लकीर डालने से गधा जेब्रा नहीं बन जाता', वीडियो हुआ वायरल
ये भी पढ़ें: Pakistan News: क्या इमरान खान जल्द चुनाव कराने के लिए प्रधानमंत्री शरीफ के साथ कर सकते हैं चर्चा? क्या कहा- पूर्व गृहमंत्री ने