Pakistan Sialkot Wedding : कंगाल पाकिस्तान में आज लोग एक तरफ खाने के लिए दाने-दाने के मौहताज हैं, तो वहीं पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोट जिले में एक ऐसी शादी हुई है जिसमें नोटों की बारिश की गई है. पाकिस्तानी मीडिया आउटलेट एक्सप्रेस ट्रिब्यून की रिपोर्ट के मुताबिक, बारात निकालने के दौरान 5 करोड़ से ज्यादा पाकिस्तानी रुपये और अन्य विदेशी मुद्राएं हवा में उड़ाईं गईं हैं. रिपोर्ट के मुताबिक, दूल्हे के दोस्तों और परिवार के लोगों ने शादी के हॉल में विशेषकर एक कंटेनर मंगाया था, जिसके ऊपर चढ़कर उन लोगों ने शादी के दौरान नोट उड़ाए.


कंटेनर के ऊपर खड़े होकर की नोटों की बारिश


रिपोर्ट के मुताबिक, जैसे ही बारात गांव से निकली तो दूल्हे के भाइयों और दोस्तों ने रास्ते में ही कंटेनर के ऊपर चढ़कर नोट उड़ाने शुरू कर दिए. शादी के हॉल में पहुंचने तक नोट उड़ाने का सिलसिला जारी रहा. पूरे समारोह के दौरान जमकर नोटों की बारिश की गई. समारोह में नोट उड़ाए जाने की खबर आसपास के इलाके में आग की तरह फैल गई, इसके बाद भारी संख्या में लोग इस समारोह में पहुंचे और अपनी जेबों में नोटों को भरने लगे.


समारोह के खत्म होने तक कई लोगों ने काफी ज्यादा पैसे इकट्ठा कर लिया था. पाकिस्तान में कंटेनर पर खड़े होकर नोट उड़ाए जाने का वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है. बता दें कि इटली में रह रहे पाकिस्तानी दूल्हे और स्पेन और कनाडा से आए उसके दोस्तों ने शादी में जमकर पैसे उड़ाए.






विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों का गांव


पाकिस्तान के पंजाब के सियालकोल जिले का बिखरी वाली गांव विदेश में रहने वाले पाकिस्तानियों के गांव के रूप में मशहूर है. इस गांव में पहले भी इस तरह के भव्य और महंगे कार्यक्रम होते रहे हैं, जहां पर शादियों के दौरान नोट उड़ाकर लोग अपनी अमीरी को दिखाते हैं.


यह भी पढ़ेंः भारत के खिलाफ एर्दोगन का मास्टर प्लान! तुर्किए पाकिस्तान और बांग्लादेश मिलकर क्या कर रहे प्लानिंग