पाकिस्तान के कराची में अपार्टमेंट के भीतर चार महिलाओं का बेरहमी से कत्ल, धारदार हथियार से काटा गला, जानिए कौन हैं वो
पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला और उसका कहना है कि हत्यारे सभी पीड़ितों की हत्या एक ही हथियार से करने के बाद भाग गए.
पाकिस्तान के वित्तीय केंद्र कराची में शनिवार को एक अपार्टमेंट से चार महिलाओं के शव बरामद किए गए. स्थानीय पुलिस ने खुलासा किया, "चारों पीड़ितों के गले धारदार हथियार से काटे गए हैं. उनके शरीर पर यातना के निशान भी हैं." रिपोर्ट्स के मुताबिक सभी शव कराची के ल्यारी इलाके में ली मार्केट के पास जैनब आर्केड अपार्टमेंट की 7वीं मंजिल पर पाए गए.
पीड़ितों की पहचान मदीहा (18), आयशा (19), शहनाज (51) के रूप में हुई. इसके अलावा 13 साल की लड़की का शव भी बरामद हुआ. चारों महिलाओं के शव अपार्टमेंट के अलग-अलग कमरों में मिले. पुलिस अधिकारियों को घटनास्थल से कोई हथियार नहीं मिला और उसका कहना है कि हत्यारे सभी पीड़ितों की हत्या एक ही हथियार से करने के बाद भाग गए.
परिवार के मुखिया मुहम्मद फारूक ने पुलिस को बताया कि घटना के समय वह और उनके दो बेटे घर पर नहीं थे. उन्होंने कहा, "मृतकों में मेरी पत्नी, पोती और बहू शामिल हैं. घटना के समय मैं अपने दो बेटों के साथ घर से बाहर गया हुआ था." फारूक ने कहा, "हमें किसी पर संदेह नहीं, क्योंकि हमारी किसी से दुश्मनी नहीं है."
मामले की आधिकारिक जांच शुरू कर दी गई है. शवों को पोस्टमार्टम के लिए सिविल अस्पताल भेज दिया गया है. पुलिस अधिकारी हत्यारे का पता लगाने के लिए गली में लगे कैमरों से सीसीटीवी फुटेज भी हासिल कर रहे हैं.
पुलिस को हत्याओं में किसी रिश्तेदार के शामिल होने का शक है, इसलिए फारूक और उसके दो बेटों को भी जांच के लिए हिरासत में लिया गया है.
पाकिस्तान में क्राइम रेट
पाकिस्तान में आतंकवाद समेत कई अपराध से मुल्क़ जूझ रहा है. साल 2021 के लिए पाकिस्तान की अपराध दर और आंकड़े 3.98 थे, जो 2020 से 6.48% अधिक रहे. 2020 के लिए पाकिस्तान की अपराध दर और आंकड़े 3.74 थे, जो 2019 से 2.34% अधिक है. साल दर साल ये बढ़ता जा रहा है.