Seema Haider’s Pregnancy : पाकिस्तान से गैरकानूनी तरीके से भारत आई सीमा हैदर ने गर्भवती होने का खुलासा किया है. सीमा हैदर के बयान के बाद अब उसके पहले पति और पाकिस्तानी नागरिक गुलाम हैदर ने एक बार फिर वीडियो जारी किया है. गुलाम हैदर ने काफी वक्त के बाद अपने यूट्यूब चैनल पर कुछ वीडियो शेयर किए हैं. जिसमें उसने सीमा और सचिन पर जमकर गुस्सा निकाला है. वीडियो में गुलाम हैदर ने कहा, ‘सीमा ने शर्म और लिहाज को बिल्कुल किनारे रख दिया है. वह जो कर रही है, वो कोई भी शर्म वाली औरत नहीं कर सकती है.’


उल्लेखनीय है कि गुलाम हैदर का ये वीडियो तब आया, जब सीमा ने अपने गर्भवती होने और सचिन के बच्चे की मां बनने की बात का खुलासा किया है. बता दें कि सीमा हैदर फिलहाल सात महीने की गर्भवती हैं और वह अपने प्रेमी सचिन मीणा के बच्चे की मां बनने वाली हैं.


सीमा ने सोशल मीडिया पर प्रेग्नेंसी किट का वीडियो भी शेयर किया है. जिसके बाद उनके पाकिस्तानी पति गुलाम हैदर का गुस्सा फूट पड़ा है. गुलाम ने यूट्यूब पर वीडियो शेयर करते हुए कहा, ‘सीमा को एक मजबूर बाप की बद्दुआ लगेगी.’ इस दौरान उसने सीमा और सचिन को खूब गालियां भी दीं.


ठीक नहीं होगा सीमा और सचिन का अंजाम


गुलाम हैदर ने अपने वीडियो में कहा, मैंने सीमा के लिए बार-बार कहा है कि मुझे उससे कोई मतलब नहीं है. वो जो कर रही है, उसका अंजाम एक दिन उसके सामने आएगा. वह मेरे चारों छोटे बच्चों को मुझसे दूर लेकर चली गई है. इसकी वजह से एक बाप के दिल से हमेशा सीमा और सचिन के लिए बद्दुआ निकलती है.'


हैदर ने आगे कहा, ‘आज नहीं तो कल सीमा और सचिन जेल में जाएंगे और मेरे बच्चे पाकिस्तान आएंगे. सीमा मेरी बीवी है और वो किसी और के बच्चे की मां बनने वाली है, तो इससे ज्यादा मैं क्या कह सकता हूं.’


नेपाल के रास्ते भारत में सीमा ने किया था प्रवेश


पाकिस्तान के कराची की रहने वाली सीमा हैदर ने पिछले साल अपने चार बच्चों के साथ अवैध रूप से नेपाल की ओर से भारत में प्रवेश किया था. सीमा ने नोएडा में रहने वाले सचिन मीणा के साथ प्रेम संबंध की बात कही थी. भारत में गैरकानून तरीके से प्रवेश करने के लिए उसे गिरफ्तार भी किया गया था. फिलहाल वह सचिन के साथ नोएडा में रहती है.


यह भी पढ़ेंः पाकिस्तान की सैन्य अदालत ने 25 नागरिकों को सजा सुनाई तो अमेरिका की बढ़ी चिंता, दी सख्त प्रतिक्रिया