Hafiz saeed Threat Video: हाफिज सईद की भारत को गीदड़ भभकी, वायरल वीडियो में कह रहा है- सांस रोक दूंगा, जुबान खींच लूंगा
Hafiz saeed: हाफिज साईद के वीडियो में वो साफ तौर पर दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल पीएम मोदी को पाकिस्तान का पानी रोकने के नाम पर सांस रोकने की धमकी दे रहा है.
Hafiz saeed Saeed Threat PM Modi: इस वक्त पाकिस्तान की आर्थिक हालात बेहद दयनीय स्थिति में है. इसके पीछे की वजह तो बहुत सारी है,लेकिन जिस एक गलत चीज के लिए पाकिस्तान हमेशा से बदनाम रहा है, वो है आतंकवादियों को पनाह देने के लिए. भारत में मुंबई 26/11 हमलों का मास्टर मांइड हाफिज साईद हमेशा से भारत के लिए नापाक इरादों की साजिश रचने में लगा रहता है. पाकिस्तान ने इस आतंकी को पनाह दे रखी है. अब हाल ही में आतंकी संगठन लश्कर-ए-तैयबा के सरगाना हाफिज सईद का एक वीडियो सामने आया है, जिसमें वो खुले आम भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को धमकी देते नजर आ रहा है.
पीएम मोदी को खुली धमकी
हाफिज सईद के वीडियो में वो साफ तौर पर दुनिया के सबसे प्रभावशाली नेताओं में शामिल पीएम मोदी को पाकिस्तान का पानी रोकने के लिए सांस रोकने की धमकी दे रहा है. वो ये कहते हुए नजर आ रहा है कि तुम ढाका में यूनिवर्सिटी में खड़े हो कर कह रहे हो कि तुमने पाकिस्तान को तोड़ा है. बांग्लादेश बनाया है.
हाफिद सईद ने कहा कि मैं चुप नहीं रहूंगा और तुम्हारी (पीएम मोदी) जुबान खींच कर रहेंगे. हालांकि इस वीडियो के बारें में ये नहीं कहा जा सकता की ये बात कौन पाकिस्तान के किस जगह से बोली जा रही है, लेकिन इतना तय है कि पाकिस्कतान का आतंकवाद से जुड़ा असली चेहरा दुनिया के सामने आ गया है.
पाकिस्तान में लगातार हो रहे हैं हमले
हाल ही में पाकिस्तान के एक कार्यक्रम में भारत के फेमस गीतकार जावेद अख्तर शिरकत करने गए थे, जिसमें उन्होंने मुंबई टैरर अटैक की बात करते हुए पाकिस्तान में खुले आम घूम रहे आतंकियों के बारें में जिक्र भी किया था. पिछले साल 9 अप्रैल को पाकिस्तान के एक अदालत ने हाफिज सईद को साल 2008 में हुए मुंबई हमले का दोषी करार देते हुए 31 साल की सजा सुनाई थी.
पाकिस्तान को साल 2018 में FATF के ग्रे लिस्ट से बाहर किया गया था, लेकिन ऐसी धमकी भरी वीडियो के सामने आने के बाद पाकिस्तान के लिए संकट पैदा कर सकती है.
ये भी पढ़ें:US China Tension: मिसाइलों से लैस चीनी विमान ने अमेरिकी जेट का रोका रास्ता, पायलट ने दी खुलेआम धमकी