जम्मू: पाकिस्तानी सेना ने एक भारतीय नागरिक को जम्मू-कश्मीर के पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा स्थित चकन-दा-बाग के पास भारतीय सेना को सौंप दिया. एक रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि रजौरी जिले के बगला गांव निवासी जावेद इकबाल बीते तीन मई को अंजाने में नियंत्रण रेखा पार कर गया था.
प्रवक्ता ने कहा कि इकबाल की वापसी भारतीय सेना के मामले को लगातार उठाने के चलते संभव हुई. बीती पांच जनवरी को पाकिस्तान ने भारत के 2019 मछुआरों को रिहा किया था. इसे संबंध सुधार के लिए उठाए गए कदम के तौर पर देखा गया. समय-समय पर दोनों देश एक-दूसरे के नगरिकों की अदला-बदली करते रहते हैं.
पुंछ: नियंत्रण रेखा के पास पाक ने भारतीय नागरिक को सेना के हवाले किया
एजेंसी
Updated at:
13 Jan 2017 08:44 AM (IST)
- - - - - - - - - Advertisement - - - - - - - - -