इसलामाबाद: पाकिस्तान ने उन भारतीय तीर्थयात्रियों को वीजा दिया है जो सुक्कुर और कटासराज मंदिर में शादाणी दरबार के पवित्र स्थलों का दौरा करना चाहते हैं. पाकिस्तान सरकार ने ये कदम तब उठाया है जब भारत के साथ उसके रिशते बिल्कुल अच्छे नहीं है.
आपको बता दें, हाल ही में 44 भारतीय तीर्थयात्री शादाणी दरबार में दर्शन कर भारत लौटे हैं. जिसके बाद अब सरकार ने और 47 लोगों को वीजा दिया है. बताया जा रहा है कि ये यात्री कटासराज मंदिर के दर्शन करेंगे. इन यात्रियों का दौरा 23 दिसंबर से 29 दिसंबर तक होना है.
शदाणी दरबार की मानयता दुमियाभर में
वहीं, वो तीर्थयात्री जो दौरा कर के भारत वापस लौटे हैं वो सभी शिव अवतारी सतगुरु संत शदाराम साहेब की 312वीं जयंती कार्यक्रम में भाग लेने के लिये गये थे. इनका दौरा 15 दिसंबर से 21 दिसंबर तक था. शदाणी दरबार के सचिव सत्यवृक शदाणी की माने तो 15 दिसंबर को भारते से गये तीर्थयात्री दिल्ली, मुंबई, नागपुर, अहमदाबाद समेत अन्य कई शहरों से थे. 44 यात्रियों का पाकिस्तान अधिकारियों समेत वक्फ बोर्ड के चेयरमैन और श्रद्धालुओं ने स्वागत किया था.
शदाणी दरबार की मानयता विश्व भर में है. दुनियाभर से लोग यहां दर्शन के लिए आते हैं. साल 1786 में इस मंदिर की स्थापना संत शदाराम साहिब ने की थी जिनका जन्म साल 1708 में लाहोर में हुआ था.
यह भी पढ़ें.
प्रयागराज: IFFCO प्लांट में अमोनिया गैस का रिसाव, दो अफसरों की मौत, 20 से ज्यादा कर्मचारी बीमार
Coronavirus: देश में कोरोना के करीब 24 हजार नए केस, एक्टिव मरीजों का आंकड़ा 3 लाख से नीचे