पाकिस्तान में भी बढ़ रहा कोरोना, इस साल एक दिन में आए सर्वाधिक 6000 से ज्यादा नए मामले
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 6,000 नए मामले रविवार को सामने आए और 149 संक्रमितों की मौत हुई. इस बीच, देश टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए संघर्ष कर रहा है.
पाकिस्तान में कोरोना वायरस के इस वर्ष एक दिन में सर्वाधिक 6000 नए मामले रविवार को सामने आए और 149 संक्रमितों की मौत हुई. इस बीच, देश टीकाकरण अभियान को गति देने के लिए संघर्ष कर रहा है. इससे पहले सर्वाधिक नए मामले पिछले वर्ष 20 जून को सामने आए थे.
उस दौरान कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 6,825 थी और 153 संक्रमितों की मौत हुई थी. पाकिस्तान में रविवार को संक्रमण के 6,127 नए मामले सामने आए. जिसके कारण कुल मामले 7,56,285 पर पहुंच गए. मृतक संख्या भी बढ़कर 16,243 पर पहुंच गई.
संक्रमण के बढ़ते मामलों के बीच सरकार ने घोषणा की है कि 21 अप्रैल से 50-59 आयुवर्ग के लोगों का टीकाकरण शुरू किया जाएगा. अब तक 60 वर्ष से अधिक आयुवर्ग के लोगों का ही टीकाकरण किया जा रहा था.
वहीं पाकिस्तान में दो फरवरी से शुरू हुए टीकाकरण अभियान की गति काफी धीमी है. 22 करोड़ की आबादी वाले देश में महज 13 लाख लोगों का ही टीकाकरण हुआ है.