'आतंक और नशा...', अफगानिस्तान के खिलाफ पाकिस्तान की साजिश का तालिबान ने किया खुलासा
Afghanistan-Pakistan: अफगानिस्तान और पाकिस्तान के बीच रिश्ते हाल में कुछ खास नहीं रहे हैं. इसी बीच तालिबान ने पाकिस्तान पर गंभीर आरोप लगाए हैं.

Afghanistan-Pakistan: आतंक के मुद्दे पर अफगानिस्तान की तालिबान सरकार ने पाकिस्तान पर निशाना साधा है. पाकिस्तान ने हाल में ही अफगानिस्तान पर आरोप लगाए थे कि वो आतंकियों को पनाह दे रहा है. अब तालिबान ने पाकिस्तान पर पलटवार किया है.
तालिबान ने कहा कि पाकिस्तान अफगानिस्तान को अस्थिर करने की कोशिश कर रहा है. इसके अलावा पाकिस्तान आतंकवाद को बढ़ावा दे रहा है और नशीले पदार्थ अवैध तरीके से भेज रहा है.
'अफगानिस्तान की छवि खराब करने की कोशिश'
द संडे गार्डियन ने अपनी रिपोर्ट में बताया कि तालिबान के रक्षा मंत्रालय के सेंट्रल कमीशन फॉर सिक्योरिटी एंड क्लीयरेंस अफेयर्स ने एक रिपोर्ट जारी की है. इस रिपोर्ट में पाकिस्तान को लेकर चिंता जाहिर की है. इस रिपोर्ट में कहा गया है कि पाकिस्तान आतंकवाद और नशीले पदार्थों की तस्करी से अफगानिस्तान की सुरक्षा को कमजोर करने की कोशिश में लगा हुआ है. पाकिस्तान अफगानिस्तान की छवि खराब करने और नशे के खिलाफ उसकी लड़ाई को कमजोर करने में लगा हुआ है.
पाकिस्तान का रहा है ये साजिश
तालिबान रक्षा मंत्रालय की रिपोर्ट के अनुसार , पाकिस्तान से ड्रग्स बनाने में इस्तेमाल होने वाले रसायन को अफगानिस्तान में तस्करी किया जा रहा है. पाकिस्तान के बलूचिस्तान के अरनाई, लोरलई और गुलिस्तान जैसे इलाकों में अफीम की खेती होती है. वहीं, अफगानिस्तान पर आरोप लगता है कि वो नशे को व्यापार बढ़ावा देता है. असल में इसका व्यापार पाकिस्तान करता है.
रिपोर्ट में ये भी दावा किया गया है कि पाकिस्तान आतंकी समूहों को अपने कबायली इलाकों में ट्रेनिंग दे रहा है. तालिबान ने आरोप लगा है कि अफगानिस्तान को कमजोर करने वाले समूहों को बलूचिस्तान के इलाकों में शरण दी जा रहा है. इन्हें कराची और इस्लामाबाद हवाई अड्डों के रास्ते पाकिस्तान भेजा जा रहा है। तालिबान ने दावा किया है कि अफगानिस्तान में हिंसा के ज्यादातर मामलों में पाकिस्तानी नागरिक हैं.
ट्रेंडिंग न्यूज
टॉप हेडलाइंस
