Pakistan Health Staff Cut Newborn Baby Head Inside Mother Womb: पाकिस्तान में महिला (Hindu Woman) के साथ क्रूरता की हदें पार करने का दर्दनाक और खौफनाक मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक डिलीवरी के दौरान नवजात बच्चे का सिर काट दिया गया और उसे मां के गर्भ में छोड़ दिया गया. ये घटना पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh Province) की है. इस घटना के बाद महिला कई घंटों तक तड़पती रही. नवजात शिशु (Newborn Baby) का सिर काटकर मां के गर्भ में छोड़ने से हिंदू महिला की जान खतरे में पड़ गई.
जानकारी के मुताबिक सिंध प्रांत (Pakistan Sindh Province) के ही एक गांव में ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र पर डॉक्टर मौजूद नहीं थे और अनट्रेंड स्टॉफ गर्भवती हिंदू महिला की डिलीवरी करा रहा था. इसी दौरान एक स्टाफ ने बच्चे का सिर काट दिया और उसे गर्भ के अंदर ही छोड़ दिया.
नवजात का सिर काटकर मां के गर्भ में ही छोड़ा
पाकिस्तान के सिंध प्रांत में एक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र में कर्मचारियों की घोर लापरवाही का मामला सामने आया है. नवजात शिशु का सिर काटकर मां के गर्भ में छोड़कर महिला की जान से खिलवाड़ किया गया. सिंध सरकार ने घटना की तह तक जाने और दोषियों का पता लगाने के लिए एक चिकित्सा जांच बोर्ड बनाने का फैसला लिया है. भील जनजाति की ये महिला पाकिस्तान के थारपारकर जिले की रहने वाली बताई जा रही है.
LUMHS में स्त्री रोग विभाग के प्रमुख ने क्या कहा?
जमशोरो में लियाकत यूनिवर्सिटी ऑफ मेडिकल एंड हेल्थ साइंसेज (LUMHS) की स्त्री रोग विभाग के प्रमुख प्रोफेसर राहील सिकंदर ने कहा कि महिला थारपारकर जिले के एक दूर-दराज के गांव की है. पहले अपने क्षेत्र में एक ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र (RHC) गई थी, लेकिन कोई महिला स्त्री रोग विशेषज्ञ उपलब्ध नहीं होने की वजह से अनुभवहीन कर्मचारियों ने डिलीवरी के दौरान महिला को बड़ा आघात पहुंचाया. उन्होंने कहा कि ग्रामीण स्वास्थ्य केंद्र के कर्मचारियों ने रविवार को हुई सर्जरी के दौरान मां के गर्भ में पल रहे नवजात शिशु का सिर काट दिया और उसके अंदर छोड़ दिया.
महिला की जान को था बड़ा खतरा
पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत में दर्द से तड़प रही महिला (Hindu Woman) को जानलेवा स्थिति का सामना करना पड़ा. बाद में उसे मीठी के नजदीकी अस्पताल पहुंचाया गया, जहां उसके इलाज के लिए कोई सुविधा नहीं थी. बाद में उसका परिवार उसे LUMHS ले आया, जहां नवजात शिशु के बाकी शरीर को मां के गर्भ से निकाल लिया गया, जिससे उसकी जान बच गई. प्रोफेसर सिकंदर ने बताया कि बच्चे का सिर अंदर फंसा हुआ था और मां का गर्भाशय टूट गया था और उन्हें उसकी जान बचाने के लिए उसका पेट खोलना पड़ा और सिर को बाहर निकालना पड़ा.
ये भी पढ़ें:
Pakistan Crisis: इमरान खान का पाक सरकार पर हमला, कहा- जल्द चुनाव नहीं हुए तो आर्थिक संकट और गहराएगा
Pakistan: आमिर लियाकत की मौत की गुत्थी उलझी! कब्र से शव निकालकर होगा पाक एंकर का पोस्टमॉर्टम