Heavy Monsoon Rain In Pakistan: पाकिस्तान (Pakistan) में भीषण बाढ़ (Flood) ने दर्जनों लोगों की जान ले ली और सैकड़ों बेघर हो गए. देश में भारी मानसूनी बारिश (RAIN) हुई है. दक्षिणी प्रांत बलूचिस्तान (Balochistan) में बाढ़ के पानी में बह जाने से महिलाओं और बच्चों समेत 57 लोगों की मौत हो गई. रॉयटर्स के मुताबिक प्रांत के मुख्यमंत्री के आपदा और गृह मामलों के सलाहकार जियाउल्लाह लैंगोव ने यह जानकारी दी है. उन्होंने कहा कि बारिश और बाढ़ में उनके घर ढह जाने से सैकड़ों लोग बेघर हो गए, उन्होंने बताया कि मानसून की बारिश जारी है.


पाकिस्तान में हाल के दिनों में भारी बारिश हुई है. देश के सबसे बड़े शहर कराची का बड़ा हिस्सा पानी से भर गया है. इस बीच नौसेना (Navy) ने कहा कि वह बलूचिस्तान में नागरिकों को निकालने और राशन और ताजा पानी पहुंचाने के प्रयासों लगी है.


खैबर पख्तूनख्वा प्रांत में बच्चे समेत दो लोगों की मौत
जिला अधिकारी ने जानकारी दी कि उत्तर-पश्चिमी खैबर पख्तूनख्वा प्रांत (Khyber Pakhtunkhwa Provinc) में बारिश के कारण मकान गिरने से छह साल के बच्चे समेत दो लोगों की मौत हो गई और चार घायल हो गए.


अफगानिस्तान में बाढ़ से 24 की मौत
एक आपदा प्रबंधन एजेंसी के प्रवक्ता ने शुक्रवार को कहा कि पड़ोसी देश अफगानिस्तान में, देश के पूर्व और दक्षिण में बाढ़ से 24 लोग मारे गए हैं.


2010 में आई थी सबसे भयंकर बाढ़
2010 में पाकिस्तान में सबसे भयंकर बाढ़ आई थी जिसने 20 मिलियन लोगों को प्रभावित किया था. अरबों डॉलर के बुनियादी ढांचे को नुकसान पहुंचाया और देश का पांचवां हिस्सा जलमग्न हो गया था.


यह भी पढ़ें:


Sri Lanka Protests Timeline: जनता के विरोध के सामने कैसे हारे राष्ट्रपति गोटबाया राजपक्षे, जानें कब क्या हुआ


Russia Ukraine War: भारत समेत 5 देशों में तैनात यूक्रेन के राजदूत हटाए गए, राष्ट्रपति जेलेंस्की ने की बड़ी कार्रवाई