Pakistan Helicopter Crash: पाकिस्तान (Pakistan) के दक्षिण पश्चिमी बलूचिस्तान प्रांत में एक हेलीकॉप्टर दुर्घटनाग्रस्त (Helicopter Crash) हो गया. हादसे में दो पायलट (Pilot) समेत सेना के 6 अधिकारियों की मौत हो गई. पाकिस्तानी सेना ने इसकी जानकारी दी. 


सेना की ओर से कहा गया, रविवार रात हरनोई इलाके मके खोस्त में एक उड़ान अभियान के दौरान हेलीकॉप्टर क्रैश हो गया. इस हेलीकॉप्टर में दो पायलट समेत 6 अधिकारी सवार थे जिनकी मौत हो गई. उन्होंने ये भी कहा कि, हादसा किस कारण हुआ इस पर जांच हो रही है. अभी असल वजह कही नहीं जा सकती. 


मृतकों में ये नाम शामिल...


1- अटॉक निवासी 39 वर्षीय मेजर खुर्रम शहजाद. उनके परिवार में पत्नी और एक बेटी है.


2- रावलपिंडी निवासी 30 वर्षीय मेजर मोहम्मद मुनीब अफजल. इनके दो बेटे और पत्नी है. 


3- 44 वर्षीय सूबेदार अब्दुल वाहिद, कराक के ग्राम साबिर आबाद निवासी. इनके परिवार में पत्नी और चार बच्चे हैं.


4- सिपाही मुहम्मद इमरान, 27 साल के. इनके तीन बच्चे थे जिनमें दो बेटियां और एक बेटा शामिल है.


5- 30 वर्षीय एनके जलील, जिला गुजरात के खारियान निवासी चालक दल में शामिल थे. उनके परिवार में पत्नी और दो बेटे हैं.


6- 35 वर्षीय सिपाही शोएब जिला अटक निवासी. इनका एक बेटा और पत्नी हैं.


प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ ने हेलीकॉप्टर दुर्घटना पर दुख व्यक्त किया है. उन्होंने ट्वीट कर कहा, "बलूचिस्तान के हरनाई में पाकिस्तानी सेना के हेलीकॉप्टर की दुर्घटना में 2 पायलटों सहित 6 सैन्य अधिकारियों की शहादत से गहरा दुख हुआ."


यह भी पढ़ें.


Rajasthan Political Crisis: बगावत, सियासी ड्रामा, हाईकमान से टकराव... पायलट Vs गहलोत की क्या है इनसाइड स्टोरी?


Rajasthan Political Crisis: राजस्थान चुनाव में सवा साल का वक्त, कांग्रेस की अंदरुनी लड़ाई का कुछ ऐसे फायदा उठाने की फिराक में है बीजेपी