Pakistan High Alert: पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने जारी किया हाई अलर्ट, एयरपोर्ट पर बढ़ाई गई सुरक्षा
पाकिस्तान में राजनीतिक अस्थिरता के बीच सुप्रीम कोर्ट ने देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके चलते एयरपोर्ट और अस्पतालों की सुरक्षा बढ़ा दी गई है.
Pakistan High Alert: राजनीतिक अस्थिरता के बीच पाकिस्तान की सुप्रीम कोर्ट ने देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. हाई अलर्ट जारी किए जाने के साथ ही सुप्रीम कोर्ट ने आदेश पारित किया है कि इस दौरान कोई भी सरकारी कर्मचारी पाकिस्तान को नहीं छोड़ सकता है. जिसके तहत सभी हवाई अड्डों पर अलर्ट जारी किया गया है. इसके साथ ही अस्पतालों में भी हाई अलर्ट जारी करते हुए वहां की सुरक्षा बढ़ाने के आदेश दिए गए हैं.
दरअसल पाकिस्तान की जियो टीवी की रिपोर्ट में अलर्ट जारी करते हुए यह जानकारी दी गई है कि पाकिस्तान में की सर्वोच्च अदालत ने देश में हाई अलर्ट जारी कर दिया है. जिसके कारण अब कोई भी सरकारी कर्मचारी देश नहीं छोड़ पाएगा. इसके साथ ही अस्पतालों की सुरक्षा भी बढ़ा दी गई हैं. इसके अलावा पाकिस्तान के किसी भी अधिकारी को बिना एनओसी के पाकिस्तान छोड़ने की अनुमति नहीं दी गई है.
बता दें कि राजनीतिक अस्थिरता की मार झेल रहे पाकिस्तान में प्रधानमंत्री इमरान खान का कहना है कि वह किसी भी हालत में हार नहीं मानेंगे और आखिरी दम तक लड़ते रहेंगे. उनका कहना है कि उनके खिलाफ वैश्विक स्तर पर षडयंत्र किया जा रहा है, जिसे वह कामयाब नहीं होने देंगे. फिलहाल उन्होंने आईएसआई चीफ को हटाने की खबरों का इमरान खान ने खंडन किया है. पत्रकारों से बातचीत में उन्होंने कहा है कि मैं किसी को नहीं हटा रहा.
फिलहाल पाकिस्तान में सियासी ड्रामा अब खत्म होने की कगार पर है, कयास लगाए जा रहे हैं कि आज रात पाकिस्तान की संसद में अविश्वास प्रस्ताव पर वोटिंग संभव है. वहीं पाकिस्तानी संसद में वोटिंग के लिए तय समय से पहले असेंबली के स्पीकर और डिप्टी स्पीकर ने इस्तीफा दे दिया है.
इसे भी पढ़ेंः
संसद शुरू हुई तो भारत के खिलाफ उगला जहर, अमेरिका को भी कोसा, बहुत कुछ बोले इमरान खान के विदेश मंत्री