Pakistan Issue Visa For Baisakhi celebrations: पाकिस्तान (Pakistan) में 9 से 18 अप्रैल के बीच बैसाखी (Baisakhi) समारोह से जुड़े सलाना उत्सव होने वाले है. इसी बीच पाकिस्तान उच्चायोग (Pakistan High Commission) ने शुक्रवार (7 अप्रैल) को कहा कि उसने सालाना उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों के लिए 2 हजार 856 वीजा जारी किए है.


पंजाब के तीर्थयात्री पाकिस्तान में स्थित डेरा साहिब (Dera Sahib), पंजा साहिब (Panja Sahib), ननकाना साहिब और करतारपुर साहिब ( Kartarpur Sahib) गुरुद्वारों में माथा टेकेंगे. धार्मिक स्थलों की यात्रा पर एक द्विपक्षीय पाकिस्तान-भारत प्रोटोकॉल, 1974 के तहत वीजा जारी किया जाता है.


दोनों देश मानते हैं प्रोटोकॉल
द्विपक्षीय प्रोटोकॉल के तहत भारत से सिख और हिंदू तीर्थयात्री हर साल पाकिस्तान जाते हैं. पाकिस्तानी तीर्थयात्री भी हर साल प्रोटोकॉल के तहत भारत आते हैं. पाकिस्तान कमीशन ने एक प्रेस रिलीज जारी करते हुए कहा कि बैसाखी समारोह के अवसर पर नई दिल्ली में पाकिस्तान उच्चायोग ने देश में 9 से 18 अप्रैल तक होने वाले वार्षिक उत्सव में भाग लेने के लिए भारत के सिख तीर्थयात्रियों को 2,856 वीजा जारी किए हैं.  


पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के अनुरूप है
पाकिस्तान सरकार ने कहा कि भारत से धार्मिक तीर्थयात्रियों को वीजा जारी करना दोनों देशों के बीच धार्मिक स्थलों की यात्रा पर द्विपक्षीय प्रोटोकॉल को पूरी तरह से लागू करने की पाकिस्तान की प्रतिबद्धता के अनुरूप है. पाकिस्तान के प्रभारी सलमान शरीफ ने तीर्थयात्रियों को पूरी यात्रा की कामना की.


उन्होंने बयान में कहा कि पाकिस्तान पवित्र धार्मिक स्थलों के संरक्षण और तीर्थयात्रियों को आवश्यक सुविधाएं प्रदान करने के लिए प्रतिबद्ध है. आपको बता दें कि पाकिस्तान हर साल सिख धर्म को मानने वालों के लिए वीजा जारी करता है. पाकिस्तान ने पिछले साल 2022 में 2 हजार 200 वीजा जारी किए थे. वहीं साल 2019 में भी पाकिस्तान ने 2 हजार 200 वीजा जारी किए थे.


ये भी पढ़ें:Imran Khan On Govt: इमरान खान ने सरकार को बताया खतरनाक सत्ताधारी गुंडा, कहा- 'विदेशों में बन रहा पाकिस्तान का मजाक'