Pakistan के सिंध प्रांत में हिंदू व्यापारी की हत्या के बाद जमकर हुआ बवाल, प्रदर्शनकारियों ने किया हाईवे जाम
Pakistan News: मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक हिंदू व्यापारी सतन लाल (Satan Lal) की सोमवार को घोटकी जिले में जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. घटना के बाद स्थानीय लोगों ने जमकर प्रदर्शन किया
Hindu Businessman Shot Dead: पाकिस्तान के सिंध प्रांत (Sindh Province) में सोमवार को एक हिंदू व्यापारी की हत्या कर दी गई. ये घटना घोटकी जिले के डाहरकी शहर (Daharki Town) के पास की है. डाहरकी से करीब 2 किमी दूर रहने वाले दहर समुदाय (Dahar Community) के लोगों द्वारा एक हिंदू व्यापारी (Hindu Businessman) की गोली मारकर हत्या कर दी गई. हिंदू व्यापारी की हत्या के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारी पहुंचे थे. इस घटना से नाराज लोगों ने हाइवे को जाम कर दिया. पुलिस मामले की छानबीन कर रही है. जमीन विवाद हत्या की वजह बताई जा रही है.
पाकिस्तान में हिंदू व्यापारी की हत्या
मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक व्यापारी सतन लाल (Satan Lal) की सोमवार को घोटकी जिले में जमीन विवाद को लेकर गोली मारकर हत्या कर दी गई. मृतक व्यापारी के एक दोस्त ने बताया कि सतन लाल की जमीन पर एक कपास की फैक्ट्री और आटा चक्की का उद्घाटन हुआ था. जहां कुछ लोगों ने सतन लाल की गोली मारकर उसकी हत्या कर दी. दोस्त ने बताया कि शुरू में लगा कि यह फायरिंग समुदाय के आध्यात्मिक नेता सेन साधराम के स्वागत के लिए की गई थी. कुछ महीने पहले कथित तौर पर एक वीडियो वायरल हुआ था जिसमें सतन लाल आरोप लगा रहे हैं कि उन्हें जान से मारने, आंख फोड़ने की धमकी दी जा रही है. पाकिस्तान छोड़ने के लिए कहा जा रहा है.
ये भी पढ़ें: Ukraine को लेकर Russia का रवैया बना अंतरराष्ट्रीय चिंता का विषय, क्या है इस विवाद में NATO की भूमिका
मृतक ने पहले लगाई थी न्याय दिलाने की गुहार
बताया जा रहा है कि मृतक हिंदू व्यापारी सतन लाल ने पाकिस्तान के मुख्य न्यायाधीश और अन्य अधिकारियों से न्याय दिलाने का अनुरोध भी किया था. हिंदू व्यवसायी की हत्या के विरोध में मंगलवार को बड़ी संख्या में प्रदर्शनकारियों ने राष्ट्रीय राजमार्ग को जाम कर दिया. पुलिस ने लाल की हत्या के आरोपी सरगना बचाल दाहर और उसके साथियों को गिरफ्तार कर लिया है. इससे पहले अपराधियों को पकड़ने के लिए कानून प्रवर्तन एजेंसी पर दबाव बनाने के प्रयास में स्थानीय लोगों ने डहारकी पुलिस के सामने धरना दिया था. पुलिस उप महानिरीक्षक (DIG) सुक्कुर ने कहा कि घटना में शामिल दोषियों को गिरफ्तार कर लिया गया है.
ये भी पढ़ें: COVID-19: फाइजर ने 5 साल से कम आयु-वर्ग के बच्चों के लिए कोरोना वैक्सीन के इस्तेमाल की मांगी इजाजत