Pakistan Hindu Girl found Dead: भारत के पड़ोसी मुल्क पाकिस्तान के इस्लामकोट थारपारकर के पास बाबुहार हिंगोरजा गांव के किनारे बीते रविवार (10 नवंबर) की शाम हिंदू समुदाय की दो युवा लड़कियों का शव एक पेड़ से लटका हुआ पाया गया. रिपोर्ट के मुताबिक मृत लड़कियों का नाम  हेमा और वेंटी है, जिनकी उम्र 15 से 17 साल के बीच है. वहीं घटना के बाद से इलाके में हड़कंप मच गया है और डर की स्थिति पैदा हो गई है. पुलिस अधिकारियों ने कहा कि पीड़ितों के परिवार ने उन्हें बताया कि लड़कियां खेत में काम करने गई थीं, जबकि अन्य लोग घर के काम में व्यस्त थे. उन्होंने बताया कि लगभग आधे घंटे बाद उन्हें सूचना मिली कि बहनों को एक पेड़ से लटका हुआ देखा गया है.


माता-पिता ने पुलिस को बताया कि दोनों बहनों को मानसिक स्वास्थ्य संबंधी समस्याएं थीं. उनकी तीसरी बहन की भी चार साल पहले आत्महत्या से मौत हो गई थी.ग्रामीणों ने स्थानीय पत्रकारों को बताया कि परिवार गांव की मुख्य बस्ती से दूर, अलग-थलग रहता था. परिवार के साथ कोई विवाद या समस्या नहीं थी, जिसके बारे में वे जानते थे. उन्होंने बताया कि कथित तौर पर बहनों की सगाई दो साल पहले हुई थी.


पाकिस्तान में हर दिन 15 से 35 लोग अपनी जान ले लेते हैं
पाकिस्तान के डॉन अखबार ने एक सर्वेक्षण किया था, जिसमें पता चला था कि देश में हर दिन 15 से 35 लोग अपनी जान ले लेते हैं. डॉन डॉट कॉम ने दिसंबर 2018 में एक ऑनलाइन सर्वे किया था, जिसमें प्रतिभागियों ने आत्महत्या के बारे में अपने विचार गुप्त जानकारी दी, जिसके बारे में मीडिया को जानकारी नहीं थी. उनमें से 38% लोगों ने बताया कि वे व्यक्तिगत रूप से ऐसे किसी व्यक्ति को जानते हैं जिसने आत्महत्या कर ली है. इसके अलावा 43% ने कहा कि वे व्यक्तिगत रूप से किसी ऐसे व्यक्ति को जानते हैं जिसने आत्महत्या का प्रयास किया है.


ये भी पढ़ें: Donald Trump News:डोनाल्ड ट्रंप के कैबिनेट में VVIP लोगों को एंट्री! एलन मस्क और भारतीय मूल के विवेक रामास्वामी को मिली ये बड़ी जिम्मेदारी