Hindu Girl Abducted in Pakistan: पाकिस्तान में हिंदू समुदाय की लड़की के साथ अत्याचार का फिर मामला सामने आया है. मीडिया रिपोर्ट के मुताबिक पाकिस्तान (Pakistan) के सिंध प्रांत (Sindh Province) में पहले हिंदू लड़की को अगवा (Hindu Girl Abducted) कर लिया गया और फिर मुस्लिम युवक के साथ उसकी शादी करा दी गई. पीड़ित परिजन अपनी बेटी की बरामदगी के लिए गुहार लगा रहे हैं. हिंदू समुदाय (Hindu Community Protest) के लोगों ने इसे लेकर विरोध प्रदर्शन भी किया.


डॉन अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक, करीना (Kareena) नाम की लड़की का एक हफ्ते पहले दादू के काजी अहमद कस्बे के उन्नार मोहल्ला से कथित तौर पर अगवा कर लिया गया था. 


पाकिस्तान में हिंदू लड़की अगवा


डॉन अखबार की रिपोर्ट में कहा गया है कि हिंदू समुदाय के लोग लड़की को जल्द से जल्द बरामद करने की मांग कर रहे हैं. हिंदू समुदाय के सदस्यों ने मंगलवार को नवाबशाह में जरदारी हाउस के सामने विरोध प्रदर्शन भी किया. नाराज लोगों ने मुख्य सड़कों पर मार्च भी किया. प्रदर्शनकारियों ने पुलिस के खिलाफ नारेबाजी की और पूर्व राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी से लड़की को बरामद करने में मदद करने के लिए हस्तक्षेप करने की मांग की.


पुलिस का क्या है दावा?


पुलिस ने दावा किया है कि हिंदू लड़की (Hindu Girl) ने एक मुस्लिम लड़के के साथ प्यार में भागकर कराची की एक अदालत में शादी कर ली है. स्थानीय पुलिस ने कहा कि करीना (Kareena) का अपहरण नहीं हुआ था, वह खलील रहमान जोनो (Khalil Rehman Jono) के साथ भाग गई थी और कराची में कोर्ट (Karachi Court) मैरिज की थी. पुलिस के मुताबिक सुंदरमल की शिकायत पर धारा 365-बी के तहत प्राथमिकी दर्ज कर खलील के पिता असगर जोनो को गिरफ्तार किया गया है. इस घटना पर देश के अलग-अलग मानवाधिकार संगठनों ने कड़ी आलोचना की है.


ये भी पढ़ें:


Khaled Hosseini: मशहूर लेखक खालिद होसैनी ने कहा- ट्रांसजेंडर बेटी पर गर्व है, लोगों ने दिया कुछ ऐसा रिएक्शन


Sri Lanka Crisis: प्रदर्शनकारियों पर सैन्य कार्रवाई से और बिगड़ सकते हैं हालात, श्रीलंका संकट पर एक्सपर्ट ने चेताया